महिला तहसीलदार को ऑफिस में घुसकर जिंदा जलाया, मौत

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
तहसीलदार विजया रेड्डी
i
तहसीलदार विजया रेड्डी
(फोटोः PTI)

advertisement

तेलंगाना से एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. यहां हयातनगर के अब्दुल्लापुरम इलाके में सोमवार दोपहर एक शख्स ने तहसीलदार के ऑफिस में घुसकर महिला तहसीलदार को जिंदा जला दिया. इस घटना में महिला तहसीलदार की मौत हो गई है. महिला तहसीलदार को बचाने की कोशिश करने वाले दो लोग भी गंभीर रूप से झुलस गए.

तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में संदिग्ध के तौर पर के. सुरेश की पहचान की गई थी, जिसने बाद में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

रचाकोंडा के कमिश्नर महेश एम भागवत ने बताया कि दोपहर करीब 1.40 बजे के आसपास, गौरेलाई गांव का रहने वाला सुरेश, तहसीलदार विजया रेड्डी के कमरे में घुस गया.

कमिश्नर ने बताया-

कुछ मिनटों तक तहसीलदार के साथ बातचीत के बाद, सुरेश ने तहसीलदार पर पेट्रोल डाल दिया और इससे पहले की तहसीलदार बाहर निकल पातीं, उसने उन्हें आग लगा दी. महिला अधिकारी का एक अटेंडर और ड्राइवर अंदर भागे और उन्हें बचाने की कोशिश की. हालांकि, वह कमरे से बरामदे की तरफ भागीं. लेकिन वे वहीं गिर गईं.

भागवत ने बताया कि सुरेश को हाथीनगर पुलिस स्टेशन के पास उसके हाथों पर जलने के निशान के साथ देखा गया था और जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने बताया कि जमीन के एक मामले में उसके साथ अन्याय हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमिश्नर ने बताया-

सुरेश का दावा है कि वह आउटर रिंग रोड के पास बछाराम गांव में सात एकड़ जमीन का मालिक है. हालांकि, जमीन को लेकर कथित तौर पर कुछ विवाद है और यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. वह मामले को आगे बढ़ाने के लिए तहसीलदार कार्यालय आया था.

उन्होंने बताया कि सुरेश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके अलावा महिला तहसीलदार को बचाने के दौरान घायल हुए दो लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के अगले ही दिन तहसीलदार के ड्राइवर की भी मौत हो गई.

कमिश्नर ने बताया कि फिलहाल संदिग्ध हमारी हिरासत में है और हम मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को फास्ट ट्रैक अदालत में पेश किया जाएगा.

कमिश्नर ने कहा कि पुलिस हर एंगल को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा, “हम इस बात की भी जांच करेंगे कि कैसे वह चैंबर में घुसने में कामयाब रहा. अगर इसमें किसी अंदरूनी व्यक्ति की भी भूमिका है. तो इसकी विस्तृत जांच की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Nov 2019,04:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT