Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए सरकार के कई बड़े ऐलान, AGR में छूट- पूरा ब्योरा

टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए सरकार के कई बड़े ऐलान, AGR में छूट- पूरा ब्योरा

Telecom Sector को लेकर केंद्र सरकार ने किया रिलीफ पैकेज का बड़ा ऐलान

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>टेलीकॉम सेक्टर रिलीफ&nbsp;</p></div>
i

टेलीकॉम सेक्टर रिलीफ 

फाइल फोटो

advertisement

केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर के लिए कई ऐलान किए हैं, जिससे कंपनियों को राहत मिलने की उम्मीद है. सरकार ने बकाया AGR (ए़डजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) पर चार साल के मॉरेटोरियम (छूट) को मंजूरी दी है. इसके अलावा, टेलीकॉम इंडस्ट्री को बूस्ट करने के लिए ऑटोमैटिक रूट से 100 फीसदी FDI निवेश को भी अनुमति दी गई है.

इस पैकेज से वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों को राहत मिल सकती है, जिन्हें AGR के रूप में बड़ी राशि सरकार को देनी है.

टेलीकॉम मंत्री अश्विणी वैष्णव ने इस मौके पर कहा, "पीएम ने आज AGR पर एक साहसिक फैसला लिया. AGR की परिभाषा को रेशनलाइज बनाने का फैसला लिया गया है. सभी नॉन-टेलीकॉम रेवेन्यू AGR से अलग किए जाएंगे."

इसका मतलब है कि अब नॉन-टेलीकॉम रेवेन्यू को AGR में शामिल नहीं किया जाएगा.

क्या है AGR?

AGR यानी Adjusted Gross Revenue, दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा टेलीकॉम कंपनियों से लिया जाने वाला यूसेज और लाइसेंसिग फीस है. इसके दो हिस्से हैं- स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज और लाइसेंसिंग फीस.

DOT का कहना है कि AGR की गणना किसी टेलीकॉम कंपनी को होने वाले संपूर्ण आय या रेवेन्यू के आधार पर होनी चाहिए, जिसमें डिपोजिट इंटरेस्ट और एसेट बिक्री जैसे गैर टेलीकॉम स्रोत से हुई आय भी शामिल है. दूसरी तरफ, टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि AGR की गणना सिर्फ टेलीकॉम सेवाओं से होने वाली आय के आधार पर होनी चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

100 फीसदी FDI को मंजूरी

सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर में ऑटोमैटिक रूट से 100 फीसदी फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट (FDI) की घोषणा की है. अभी तक, ऑटोमैटिक रूट से केवल 49 फीसदी FDI निवेश की अनुमति दी गई थी और उसके बाद सरकारी रूट से ही जाना होता था.

मौजूदा पॉलिसी के कारण, चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के निवेशकों पर 100 फीसदी ऑटोमैटिक रूट लागू नहीं होगा. अप्रैल 2020 में, सरकार ने घरेलू बिजनेस के अधिग्रहण को विफल करने के लिए भारत के साथ सीमा साझा करने वाले देशों से FDI पर नियम लागू किए थे.

इसके अलावा, स्पेक्ट्रम उपयोगकर्ता शुल्क को युक्तिसंगत बनाया जाएगा और अब मासिक के बजाय दरों की वार्षिक चक्रवृद्धि के तौर पर गणना होगी. स्पेक्ट्रम को अब सरेंडर किया जा सकता है और दूरसंचार कंपनियों द्वारा साझा भी किया जा सकता है.

सरकार ने दूरसंचार कंपनियों की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता के बारे में अधिक निश्चितता देने के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी का कैलेंडर बनाने का भी निर्णय लिया है. आमतौर पर नीलामी किसी वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में की जा सकती है.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Sep 2021,04:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT