यूपी: कोरोनावायरस की दहशत में बंद किया मंदिर

कोरोनावायरस को लेकर हर रोज नई खबरे आ रही हैं इसी बीच यूपी में कोरोनावायरस को लेकर लोगों में दहशत सताने लगी है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कोरोनावायरस की दहशत में बंद किया मंदिर
i
कोरोनावायरस की दहशत में बंद किया मंदिर
(फोटो -PTI)

advertisement

कोरोनावायरस को लेकर हर दिन नई खबरें आ रही हैं. इसी बीच यूपी में कोरोनावायरस को लेकर एक नई घटना सामने आई है. वहां लोगों में इसको लेकर दहशत फैल गई है. इसे लेकर लोग काफी सजग दिख रहे हैं. इसी वजह से बौद्ध तीर्थ श्रावास्ती के डेन महामंग्कोल मंदिर पर ताला डाल दिया गया है.

मंदिर प्रशासन ने मुख्य द्वार पर नोटिस बोर्ड लगाते हुए गेट पर ताला लगाकर देशी-विदेशी पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी है. नोटिस बोर्ड पर लिखा है कि 'कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए मंदिर को अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया है. हालत में सुधार आते ही इसे खोल दिया जाएगा.'

उपजिलाधिकारी राजेश मिश्र ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "श्रावस्ती बौद्ध स्थली है. यहां पर विदेशी लोग बड़ी संख्या में आते हैं. एहतियातन उन्होंने मंदिर को बंद किया है. हालांकि इस जिले में अभी तक कोरोनावायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. फिर भी लोग इसके लिए सजग हैं. जागरूकता के कारण इसे बंद किया गया है. कुछ समय बाद खोल दिया जाएगा."

विदेशियों को ध्यान में रखते हुए किया गया बंद

यहां के एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि हर साल चीन, जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, कोरिया, म्यांमार समेत कई देशों के करीब दो लाख से ज्यादा बौद्ध भिक्षु और धर्मावलम्बी आते हैं. सर्दियों में अनेक मंदिरों में विशेष ध्यान सत्र चलाए जाते हैं. इन्हीं को ध्यान में रखके हुए कि भविष्य में कोई खतरा ना हो मंदिर बंद करने का फैसला लिया गया है. क्योंकि ये वायरस विदेशों में बहुत तेजी से फैल रहा है.

बता दें, कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बाहर से आने जाने वाले व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है. मंदिरों और होटलों की निगरानी भी की जा रही है और एहतियात के तौर पर लोगों को मास्क लगाने की भी सलाह दी जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT