Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM की बैठक से लेकर ओमिक्रॉन तक - कोरोना वायरस पर दिनभर की 10 बड़ी अपडेट

PM की बैठक से लेकर ओमिक्रॉन तक - कोरोना वायरस पर दिनभर की 10 बड़ी अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 22 हजार 751 मामले दर्ज किये गए.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पीएम की बैठक से लेकर ओमिक्रॉन तक - कोरोना वायरस पर दिनभर की 10 बड़ी अपडेट</p></div>
i

पीएम की बैठक से लेकर ओमिक्रॉन तक - कोरोना वायरस पर दिनभर की 10 बड़ी अपडेट

(फाइल फोटोः PIB Twitter))

advertisement

भारत (India) में पिछले चौबीस घंटों में अब तक कोरोना (Coronavirus) के लगभग 1,59,632 मामले दर्ज किए गए हैं. अब कुल मामलो की संख्या 5 लाख के पार जा चुकी है. दूसरी तरफ अब तक देशभर में ओमिक्रॉन के अबतक 3,623 मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

ओमिक्रॉन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हम आपको बताते हैं आज दिनभर में कोरोना से जुड़े दस बड़े अपडेट.

प्रधानमंत्री ने की समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 9 दिसंबर को एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जहां उन्होंने जिन क्षेत्रों में कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है, वहां कड़े नियंत्रण और एक्टिव सर्विलांस जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके साथ ही उन राज्यों को आवश्यक तकनीकी सहायता देने पर जोर दिया, जहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

चुनावी राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर नहीं होगी पीएम की फोटो

रिपोर्ट्स के अनुसार पांच चुनाव वाले राज्यों में जारी किए जाने वाले कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं होगी, क्योंकि वहां आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मोदी की तस्वीर को वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाने के लिए को-विन प्लेटफॉर्म पर जरूरी फिल्टर लगाएगा.

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले 22000 के पार

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 22 हजार 751 मामले दर्ज किये गए. तो वही दिल्ली का पाजिटिविटी रेट 23.53 प्रतिशत हो गया है. दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से 17 मौतें दर्ज की गई है. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज दिल्ली के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना काल में सभी गाइडलाइन्स का पालन करें और ऐसे पेश आएं, जिससे लॉकडाउन ना लगाना पड़े.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

त्रिपुरा सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू

त्रिपुरा सरकार ने रविवार को घोषणा की कि राज्य में 10 जनवरी से 20 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. यह नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाएगा जायेगा. मूवी हॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम, मनोरंजन पार्क, बार 50% क्षमता के साथ खुल सकते हैं. जबकि जिम और स्विमिंग पूल को 1\3 की क्षमता पर संचालित किया जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना पॉजिटिव

आज सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने कोविड ​​-19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है. इसके अलावा 150 से अधिक स्टाफ के सदस्य या तो कोविड पॉजिटिव आए या वह क्वारंटाइन में हैं. यह तब हुआ, जब सुप्रीम कोर्ट में शनिवार, 8 जनवरी को कोविड का पाजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद रेड अलर्ट जारी किया गया था.

राजस्थान: मुख्यमंत्री आवास में 27 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके पुत्र वैभव गहलोत के कोविड संक्रमित होने के बाद, अब वीवीआईपी गाड़ी के ड्राइवर समेत 27 लोग पॉजिटिव मिले हैं.

मुंबई में कोरोना के मामलों में मामूली कमी

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,388 नए मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है. तो वहीं मुंबई में रविवार को 19,474 नए कोविड के मामले दर्ज हुए और सात कोविड संबंधित मौतें दर्ज की गईं. शहर में शनिवार को 20,318 नए कोविड -19 मामले और पांच मौतें दर्ज हुई थीं. बता दें बीते दिनों मुंबई में 20000 के ऊपर कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए थे. जिनमे आज बेहद मामूली गिरावट दर्ज की गई.

बजट सत्र से पहले संसद में कोविड का असर

संसद का बजट सत्र आमतौर पर जनवरी के आखिरी में शुरू होता है. लेकिन लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों और संबद्ध सेवाओं के साथ काम करने वाले लगभग 400 कर्मचारी पिछले कुछ दिनों में कोविड पॉजिटिव पाए गए. जिससे कर्मचारियों की अनिवार्य अटेंडेंस पर रोक लगा दी गई है.

बूस्टर डोज के लिए राज्य तैयार

देशभर में कल 10 जनवरी से कोरोना वायरस की तीसरी डोज, यानी बूस्टर डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी. उससे पहले आज कर्नाटक, दिल्ली समेत तमाम राज्यों ने कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने की तमाम तैयारियां पूरे हो जाने की खबर है.

उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड के बढ़ते हुए मामलो को ध्यान में रखकर फिजिकल कक्षाओं के लिए स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. सभी कक्षाओं के स्कूल बंद रहेंगे, हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT