advertisement
मशहूर पर्यावरणविद और ए एनर्जी रिसर्च रिसर्च इंस्टीट्यूट (TERI) के पूर्व अध्यक्ष आरके पचौरी का गुरुवार 13 फरवरी को निधन हो गया. पचौरी दिल की बीमारी से जूझ रहे थे. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था.
पचौरी पिछले एक साल से अपनी हार्ट की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें पहले एक बार अटैक आ चुका था, जिसके बाद उनका लगातार इलाज जारी था. उन पर अपनी सहयोगी से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. जिसके बाद उन्होंने टेरी के प्रमुख के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
2015 में पचौरी की एक सहकर्मी ने उन पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन पर केस दर्ज हुआ और अभी तक केस चल रहा था. कोर्ट ने उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (शीलभंग करने), धारा 354 ए (गलत तरीके से छूना और अश्लील टिप्पणी करने) और धारा 509 (अश्लील संकेत करने) के तहत आरोप तय करने के आदेश जारी किए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)