advertisement
बीती 29 सितंबर को आर्मी के डीजीएमओ की ओर से किए गए पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक के खुलासे के बाद से आतंकी और पाकिस्तानी सेना बौखलाहट में है. बीते दो हफ्तों में जहां सरहद पार से करीब आधा दर्जन बार पाकिस्तानी सेना सीजफायर का उल्लंघन कर चुकी है वहीं इतनी ही बार कश्मीर में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी है.
सोमवार सुबह करीब तीन आतंकी कश्मीर के पंपोर इलाके में उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) की इमारत में घुस गए. सुबह से ही आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. इस ऑपरेशन में अबतक एक जवान घायल हुआ है.
इस साल फरवरी महीने में भी आतंकियों ने इसी इमारत को निशाना बनाया था. उस दौरान करीब 48 घंटे तक चले ऑपरेशन में एक सैन्य अधिकारी समेत दो सैनिक शहीद हो गए थे. इसके अलावा संस्थान के एक कर्मचारी की भी मौत हो गई थी. इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया था.
सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत पर बड़े हमले का खतरा लगातार मंडरा रहा है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर है कि कश्मीर घाटी में 250 के करीब आतंकी मौजूद हैं.
घाटी में ये आंतकी लश्कर, जैश और हिज्बुल के है. ये आतंकी सर्जिकल स्ट्राइक के पहले से ही घुसपैठ कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)