advertisement
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद केंद्र सरकार ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत करीब 30 एयरपोर्ट की सिक्योरिटी बढ़ा दी है. अधिकारियों के मुताबिक, ये आतंकी संगठन भारत में त्योहार के दौरान किसी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं.
जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का बदला लेने की धमकी दी है.
खबर है कि हिंदी में लिखे एक लेटर में हमले की धमकी दी गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के अधिकारियों ने बताया कि लेटर जैश-ए-मोहम्मद के शमशेर वाणी नाम के शख्स ने लिखा है.
CISF के एक अधिकारी ने कहा-
CISF अधिकारी के मुताबिक, देश के बाकी 'हाइपर-सेंसटिव' एयरपोर्ट पर भी इसी तरह से सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
जैश-ए-मोहम्मद के लेटर में देश के 30 शहरों में आतंकी हमले की धमकी दी गई है.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है. मार्केट, शॉपिंग मॉल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हर तरह की गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया-
सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एमएस रंधावा ने धमकी पर कहा कि डरने वाली कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा, 'हम अलर्ट पर हैं और सुरक्षा के लिए सभी कदम उठा रहे हैं. हम सभी इनपुट पर काम कर रहे हैं. चिंता की कोई बात नहीं है.'
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, कई मुख्य जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. श्रीनगर, अवंतीपोरा, जम्मू, पठानकोट और हिंडन में IAF बेस पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)