UP: भगवा ड्रेस में घुसे आतंकी,अलर्ट जारी

आतंकियों के निशाने पर हैं प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट और धार्मिक जगहें

द क्विंट
भारत
Updated:
हाल के दिनों में जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं (सांकेतिक तस्‍वीर: iStock)
i
हाल के दिनों में जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं (सांकेतिक तस्‍वीर: iStock)
null

advertisement

उत्तरप्रदेश में आतंकी हमले का अलर्ट जारी हुआ है. अलर्ट के मुताबिक आतंकी भगवा कपड़ों में साधु-संतो के वेश में प्रदेश में घुसपैठ कर सकते हैं. इनके निशाने पर प्रमुख धार्मिक स्थल और प्रतिष्ठित संस्थान होंगे.

आतंकियों की जानकारी मध्यप्रदेश पुलिस के हवाले से दी गई है. अलर्ट मिलने के बाद सभी जोन के आईजी, एसपी और रेलवे पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है

आतंकियों के निशाने पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी बताए जा रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक इन आतंकियों को भारत-नेपाल से बॉर्डर से अंदर भेजा गया है. आतंकी साधु, संतों और तांत्रिकों के भेष में हैं.

ऑपरेशन कृष्णा इंडिया

इससे पहले खबर आई थी कि आईएसआई अॉपरेशन कृष्णा इंडिया के तहत आतंकियों को प्रशिक्षण देकर, हिंदू रीति रिवाजों में उन्हें ढाल कर हमला करने की फिराक में है. उसकी इस कवायद का नाम अॉपरेशन कृष्णा इंडिया था.

इससे पहले इस साल खंडवा से गिरफ्तार किए गए आतंकियों के हाथ में भी कलावा जैसे हिंदू प्रतीक मिले थे. इन आतंकियों ने बाद में जेल ब्रेक किया था जिसके बाद एनकाउंटर में इन्हें मार दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Apr 2017,12:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT