कश्मीर: CRPF जवान शहीद, एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(प्रतीकात्मक तस्वीर) कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान जवान
i
(प्रतीकात्मक तस्वीर) कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान जवान
(फाइल फोटो: IANS)

advertisement

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आंतकवादी ढेर हो गया. अधिकारियों ने ये जानकारी दी. पुलवामा के मगहा में गोलाबारी उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया.

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, 

पुलिस ने कहा, त्राल, अवंतीपोरा के मगहा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है,एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.पुलिस और सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं.

वहीं जम्मू और कश्मीर के बडगाम में गुरुवार को ही मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान पर नजदीक से गोली चला दी, जिसमें जवान शहीद हो गया. आतंकवादियों ने जवान की रायफल भी छीन ली. पुलिस के अधिकारियों ने ये जानकारी दी है. घायल जवान को तुरंत सेना के श्रीनगर स्थित अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया है और इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया. पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Sep 2020,12:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT