advertisement
गुजरात के सूरत में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला समने आया है, जिसमें शादी के ठीक पहले दुल्हन की मां दूल्हे के पिता के साथ फरार हो गई. सुत्रों के मुताबिक दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे.
सूरत में टेक्सटाइल बिजनेस करने वाले एक परिवार में 13 फरवरी को शादी होनी थीं, लेकिन इससे ठीक पहले 10 जनवरी को दूल्हे के पिता कटारगाम इलाके से और दुल्हन की मां नवसारी से लापता हो गए. इस मामले के बाद दूल्हे के परिवार ने लड़के और लड़की की शादी को कायम रखने का फैसला किया है.
लेकिन बच्चों की शादी कराने से पहले ही उनके माता-पिता ही अपनी दुनिया बसाने चल दिए, वैसे कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है. दरअसल दूल्हे के पिता और दुल्हन की मां एक दूसरे को 25 सालों से जानते थे. 25 साल पहले दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन लड़की के घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था क्योंकि लड़के की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. दोनों की दूसरी जगह शादी करा दी गई.
10 जनवरी को, दुल्हन की मां सूरत आई थीं और दूल्हे के पिता से मिली इसके बाद दोनों नेशनल हाईवे 48 पर कदोदरा इलाके पहुंचे, जहां से उन्होंने बस ली. बस में बैठने के बाद दूल्हे के पिता ने अपने दोस्त राजूभाई को फोन किया और उन्हें अपने इस कदम के बारे में बताया और उनसे अपनी बाइक को बस स्टॉप से अपने घर ले जाने का अनुरोध किया.
नवसारी पुलिस के मुताबिक दुल्हन की मां, सब्जी मंडी जाने का कहकर घर से निकली थी. जब वह वापस नहीं आई, तो उसके पति ने शाम को वेजलपोर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी दर्ज कराई, वहीं दूसरी तरफ दूल्हे के परिवार ने भी कटारगाम पुलिस स्टेशन में दूल्हे के पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
वेजलपोर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर जयेश सिंह ने कहा,
हालांकि अब दूल्हे का परिवार शादी की तैयारियों में जुटा है. और परिवार ने तय तारीख में दोनों की शादी करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें: ‘वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी’ के रिसर्च पर आ रहा जनसंख्या रोकने का कानून?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)