Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भगवान पर भी कोरोनावायरस का असर, मूर्तियों को पहनाया मास्क

भगवान पर भी कोरोनावायरस का असर, मूर्तियों को पहनाया मास्क

कोरोनावायरस (कोविड-19) चीन सहित कई देशों के लिए घातक बन चुका है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोनावायरस (कोविड-19) चीन सहित कई देशों के लिए घातक बन चुका है.
i
कोरोनावायरस (कोविड-19) चीन सहित कई देशों के लिए घातक बन चुका है.
(फोटो: ट्टिटर)

advertisement

कोरोनावायरस (कोविड-19) चीन सहित कई देशों के लिए घातक बन चुका है. लोगों को इससे बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वाराणसी में भगवान पर भी कोरोना के असर का डर है, इसीलिए लोगों ने जारूकता के लिए भगवान को भी मास्क पहना दिया है.

वाराणसी के प्रहलाद घाट पर बने प्रह्लादेश्वर मंदिर में शिवलिंग को मास्क से ढक दिया गया है, और मंदिर के बाहर भी पोस्टर लगाकर लोगों को सचेत किया गया है. इसमें लिखा है कि मंदिर में आने वाले भक्तों से अपील है कि वह मूर्तियों को न छुएं और फिलहाल दूर से ही पूजा करें.

समाजसेवी रवीन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि

कोरोनावायरस का असर अब दुनिया में बढ़ रहा है. छूने से यह वायरस बढ़ सकता है. इसी कारण हमने लोगों में जागरूकता लाने के लिए भगवान को भी मास्क पहना दिया है. इससे लोगों में अच्छा संदेश जाएगा. लोग आपस में भी एक-दूसरे को छूने से बचें और इस बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करें. अफवाह न फैलाएं, ताकि लोगों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

उन्होंने बताया कि हम लोगों ने मंदिर की मूर्तियों और खासकर शिवलिंग को मास्क पहनाया है. हमारी अपील है कि लोग मूर्तियों को स्पर्श न करें, इससे भी वायरस अधिक लोगों तक पहुंच सकता है. पुजारी मुन्ना तिवारी ने "जिस प्रकार जाड़े में भगवान को कम्बल, गर्मी में पंखा-एसी का इस्तेमाल करते हैं. ठीक उसी तरह जागरुकता के लिए भगवान को भी मास्क पहनाया गया है. काशी भगवान भोले की नगरी यहां से संदेश दूर-दूर तक जाता है.

चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस तेजी से दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में लेते जा रहा है. विश्वभर में कोरोनावायरस के संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 13 हजार को पार कर गई है, जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत भी घातक वायरस से अछूता नहीं रह गया है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित करीब 60 लोगों की पुष्टि हो चुकी है.

(इनपुट IANS से )

ये भी पढ़ें- क्या योग गुरु रामदेव कोरोनावायरस की चपेट में हैं? नहीं ये फेक है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Mar 2020,12:21 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT