advertisement
आम और चीकू किसानों की वजह से केंद्र की महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट अपनी डेडलाइन मिस कर सकती है. महाराष्ट्र के आम और चीकू किसान बुलेट ट्रेन के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. जमीन अधिग्रहण के खिलाफ किसानों के आंदोलन को अब राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है. किसानों का कहना है कि बुलेट ट्रेन परियोजना में अगर उनकी जमीन गई तो वे बेरोजगार हो जाएंगे.
पीएमओ इस परियोजना की हर सप्ताह मॉनिटरिंग कर रहा है. भारतीय अफसर जापान को विश्वास दिलाने में लगे हैं कि किसानों को बातचीत के जरिये समझा लिया जाएगा. चीकू और आम किसानों के साथ कोई सौदा जल्द ही हो जाएगा
दूसरी ओर से स्थानीय नेताओं के समर्थन से पिछले कुछ महीनों से बुलेट ट्रेन परियोजना का विरोध तेज हो गया है. 62 साल के एक किसान दशरथ पुरव ने चीकू के अपने बाग दिखाते हुए कहा,
बुलेट ट्रेन परियोजनाओं में देरी होने की वजह से जापान इंटरनेशल को-ऑपरेशन एजेंसी से मिलने वाले सॉफ्ट लोन जारी करने में देर हो सकती है. जापान सरकार की यह कंपनी अगले महीने परियोजना की समीक्षा करेगी. जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी की प्रवक्ता ने कहा कि भारत को इन किसानों के लिए पुनर्वास योजना बनाकर उसे सार्वजनिक करना चाहिए ताकि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के मुख्य हिस्से को कल करने के लिए लोन एग्रीमेंट पर बात की जा सके.
महाराष्ट्र में करीब 108 किलोमीटर लंबे हिस्से में बुलेट प्रॉजेक्ट को किसानों और आदिवासियों का विरोध झेलना पड़ रहा है. यह हिस्सा पूरी परियोजना का करीब 5वां हिस्सा है. यह प्रस्तावित बुलेट परियोजना मुंबई को गुजरात के सबसे बड़े कारोबारी शहर अहमदाबाद से जोड़ेगी.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र का हाइपरलूप से करार, बुलेट ट्रेन से ज्यादा होगी स्पीड!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)