Home News India एक्सक्लूसिव | आतंकी हमलों के बाद शोक में डूबा पेरिस
एक्सक्लूसिव | आतंकी हमलों के बाद शोक में डूबा पेरिस
तस्वीरों में देखें इस्लामिक स्टेट के आतंकी हमले के बाद पेरिस में गुजरे हुए लोगों की याद में शोक मनाया गया.
Anant Prakash
भारत
Updated:
i
पेरिस आतंकी हमलों में मारे गए बेेगुनाहों के लिए शोक मनाती एक महिला (फोटोः Karan Sarnaik)
null
✕
advertisement
फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस्लामिक स्टेट के आतंकी हमले के बाद पेरिस में लोगों को शोक मनाते देखा गया. कहीं फ्रांसीसी युवा हताशा और डर मिश्रित भाव से घटनास्थल को देख रहे हैं तो कहीं बच्चे हमले में शिकार हुए लोगों को फूल अर्पित कर रहे हैं.
आतंकी हमले के शिकार हुए लोगों के लिए शोक मनाता एक स्थानीय युवक (फोटोः Karan Sarnaik)
पेरिस आतंकी हमले के बाद प्रेम का संदेश देती हुई एक महिला (फोटोः Karan Sarnaik)
आतंकी हमले में मारे गए लोगों का शोक मनाते हुए लोगों ने चढ़ाए फूल (फोटोः Karan Sarnaik)
पेरिस की सबसे व्यस्त सड़क चैंप्स इलिस आतंकी हमले के बाद सूनसान पड़ी रही (फोटोः Karan Sarnaik)
आतंकी हमलों का शिकार हुए लोगों की याद में कैंडल जलाती हुई एक महिला (फोटोः Karan Sarnaik)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फ्रांस में आतंंकी हमलों के बाद लोगों के दिलों में बैठे डर को बताता एक बैनर (फोटोः Karan Sarnaik)
आतंकी हमले में मरने वाले लोगों की याद में फूल चढ़ाता एक बच्चा (फोटोः Karan Sarnaik)
आतंकी हमले के शिकार हुए लोगों के लिए शोक मनाते स्थानीय लोग (फोटोः Karan Sarnaik)
बैंटाकलां कंसर्ट की ओर देखता एक युवक जहां आतंकियों ने हमला किया था. (फोटोः Karan Sarnaik)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)