advertisement
क्विंट (Quint) को मंगलवार, 28 दिसंबर को WAN-IFRA के साउथ एशियन डिजिटल मीडिया अवार्ड्स 2021 में दो-दो पुरस्कार मिले. ये दो प्रतिष्ठित पुरस्कार हैं:
ऑनलाइन वीडियो के सर्वश्रेष्ठ उपयोग के लिए गोल्ड, -जिसे दिव्या तलवार की लाइफ इन ए ऑटो: द इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ 74 वर्षीय सोल ब्रेडविनर, देशराज ज्योत सिंह के लिए दिया गया.
सर्वश्रेष्ठ समाचार वेबसाइट (या) मोबाइल सेवा के लिए सिल्वर
इसके साथ ही क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया के व्यापार और वित्तीय समाचार संगठन ब्लूमबर्ग क्विंट को सर्वश्रेष्ठ समाचार वेबसाइट (या) मोबाइल सेवा की श्रेणी में कांस्य से सम्मानित किया गया.
इस कहानी में दिव्या तलवार देसराज ज्योत सिंह की प्रेरणा देने वाली कहानी का बारीकी से बयान करती है, जो पिछले 35 वर्षों से ऑटो चला रहे हैं और 24 वर्षों से इसमें "आराम से" रह रहे हैं. क्यों? क्योंकि अगर वो मुंबई में एक छोटा कमरा किराए पर लेते हैं, तो उसके लिए हर महीने 2,000-3,000 रुपये खर्च होंगे और उनका मानना है कि वो उस पैसे का इस्तेमाल अपने पोते-पोतियों की शिक्षा के लिए कर सकते हैं.
देसराज की कहानी संघर्ष की है, लेकिन यह लचीलापन, ताकत, पारिवारिक संबंधों और प्रेम की भी है - सभी तत्व जो वास्तविक भारत का दिल बनाने के लिए एक साथ आते हैं. संजय देब की शूटिंग और वीरू कृष्ण मोहन की एडिटिंग ने वीडियो के संदेश को और स्पष्ट कर दिया.
आप इस वीडियो को यहां देख सकते हैं.
ये भी देखें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)