Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: जहां आग लगी वहां एक हफ्ते पहले ही हुआ था सर्वे,लगा था ताला

दिल्ली: जहां आग लगी वहां एक हफ्ते पहले ही हुआ था सर्वे,लगा था ताला

शुरुआती जांच में सामने आया कि यह आग इमारत की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली अग्निकांड
i
दिल्ली अग्निकांड
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र स्थित जिस चार मंजिला इमारत में रविवार को भीषण आग लगी थी, नगर निगम ने उसका पिछले ही हफ्ते ‘‘सर्वे” किया था लेकिन ऊपर के तलों पर ताला लगा होने की वजह से पूरी इमारत का सर्वे नहीं हो पाया था. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

एक सूत्र ने कहा कि अधिकारी फिर से इमारत का दौरा करने वाले थे और तदनुसार ऊपर के तलों का निरीक्षण करके कारण बताओ नोटिस जारी करते.

अधिकारियों द्वारा की गई शुरुआती जांच में सामने आया कि यह आग इमारत की दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक आधिकारिक सूत्र ने दावा किया,

“निगम अधिकारियों ने पिछले हफ्ते इमारत का सर्वेक्षण किया था लेकिन ऊपर की मंजिलों पर ताला लगा हुआ था जिससे पूरी इमारत का निरीक्षण नहीं हो पाया.”
यह इमारत दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) कानून, 2006 के तहत आती है जो अनधिकृत निर्माण को सील होने से बचाता है.

सूत्र ने कहा, “अधिकारियों को अगर यह इमारत दिल्ली के मास्टर प्लान के प्रावधानों के तहत घरेलू इकाई के तौर पर अनुमेय नहीं लगती तो इसे बंद कर दिया जाता.” रविवार सुबह इस इमारत में लगी भीषण आग में 43 लोगों की जान चली गई.

यह भी पढ़ें: Delhi Fire:अग्‍निकांड और रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन की कुछ डरावनी तस्‍वीरें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Dec 2019,09:31 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT