advertisement
पूरा देश अपनी पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहा है. वक्त बीतता जा रहा है और लोगों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है. श्रीदेवी का 24 फरवरी की रात दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. इसके बाद से गुजरते वक्त के साथ-साथ उनकी मौत से जुड़े तमाम तरह के दावे सामने आ रहे हैं. लेकिन कानूनी कार्रवाई की वजह से श्रीदेवी का शव अबतक दुबई से मुंबई नहीं पहुंच सका है.
बता दें कि कल यानी 26 फरवरी को श्रीदेवी के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि उनके शव में अल्कोहल की मात्रा भी पाई गई. लेकिन श्रीदेवी की मौत को लेकर मीडिया में कितनी थ्योरी आ चुकी हैं, आप भी जान लीजिए.
25 फरवरी को तड़के ही श्रीदेवी के अचानक निधन की मौत की खबरें आने लगीं. खबरों में बताया गया कि श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने दुबई गई थी. शादी के बाद परिवार के बाकी सदस्य दुबई से स्वदेश लौट आए थे, लेकिन श्रीदेवी वहीं रुक गई थीं.
मीडिया में श्रीदेवी की मौत को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें आईं. कुछ मीडिया समूहों ने श्रीदेवी की मौत के पीछे की वजह दिल का दौरा बताया तो कुछ ने कार्डिएक अरेस्ट.
ये भी पढ़ें-
श्रीदेवी की मौत की खबर आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उसी दिन शाम तक उनका शव मुंबई पहुंच जाएगा. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने कहा कि श्रीदेवी अपनी फिटनेस को लेकर बहुत ही ज्यादा जागरुक थी. ऐसे में दिल का दौरा पड़ने वाली थ्योरी पर हैरानी जताई गई. हालांकि, श्रीदेवी के फिटनेस फ्रीक होने को ही उनकी मौत की वजह बनने को लेकर भी कयास लगाए गए. कुछ मीडिया समूहों ने कहा कि श्रीदेवी ने खूबसूरत दिखने के लिए करीब 29 सर्जरी करवाई थीं. इसके अलावा रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि श्रीदेवी जवान दिखने के लिए बड़ी मात्रा में एंटी एजिंग दवाईयां भी ले रहीं थीं.
रिपोर्ट्स में कहा गया कि 29 सर्जरी में से एक सर्जरी ऐसी भी थी, जो ठीक से नहीं हो पाई, जिसके चलते उन्हें तकलीफ झेलनी पड़ी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी साउथ कैलिफोर्निया के एक कॉस्मेटिक सर्जन की देख-रेख में इन तकलीफों को कम करने के लिए पिछले काफी वक्त से दवाइयां ले रहीं थीं.
ये भी पढ़ें-
मौत से पहले श्रीदेवी के आखिरी लम्हे, होटल में शनिवार रात क्या हुआ?
जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, वैसे-वैसे श्रीदेवी की मौत को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, सोमवार को दुबई में श्रीदेवी के शव का पोस्टमार्टम हुआ. इस रिपोर्ट में मौत की वजह पानी में डूबना बताया गया. रिपोर्ट में शराब की मात्रा पाए जाने की भी बात कही गई.
बता दें कि 24 फरवरी की शाम श्रीदेवी के पति बोनी कपूर मुंबई से वापस दुबई पहुंचे थे. शाम को करीब 5.30 बजे बोनी दुबई के होटल जुमैरा अमीरात टावर के उस कमरे में पहुंचे, जहां श्रीदेवी ठहरी हुई थी. बोनी ने श्रीदेवी से करीब 15 मिनट तक बातचीत की. इस दौरान बोनी ने श्रीदेवी को डिनर पर चलने के लिए कहा. इसके बाद श्रीदेवी वॉशरूम चली गई. काफी देर तक जब श्रीदेवी बाहर नहीं आईं, तो बोनी ने वॉशरूम का दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई आवाज न आने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर जाने पर बोनी कपूर ने श्रीदेवी को बाथटब में बेसुध हालत में गिरा हुआ पाया.
श्रीदेवी का शव अभी भी दुबई की मोर्चरी में रखा है. उनका शव परिजनों को सौंपे जाने को लेकर कानूनी कार्यवाही पूरी की जा रही है.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)