Vogue अमेरिका के कवर पेज पर ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे

ब्रिटिश प्रधानमंत्री अपनी फैशन स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं.

द क्विंट
भारत
Published:
सितंबर 2016 में भारत दौरे के दौरान बेंगलुरू में ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे. (फोटो: रॉयटर्स)
i
सितंबर 2016 में भारत दौरे के दौरान बेंगलुरू में ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे. (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

ब्रिटेन के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री दुनिया की जानी-मानी मैगजीन VOGUE के अमेरिकन एडिशन में कवर पेज पर दिखेंगी. ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थेचर कई बार ब्रिटिश पत्रिका 'वॉग' के मुखपृष्ठ पर दिख चुकी हैं लेकिन कभी अमेरिकन एडिशन में किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री को जगह नहीं मिली.

अप्रैल इश्यू में थेरेसा का फीचर होगा और कवर फोटोशूट मशहूर फोटोग्राफर एनी लेबोवट्जि ने जनवरी के पहले हफ्ते में ही कर ली है.

थेरेसा मे को अपने फैशन और बोल्ड फैशन स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है. कई बार उन्हें इस वजह से विवादों का सामना भी करना पड़ा है. संडे टाइम्स के एक फोटोशूट में थेरेसा ने डिजाइनर लेदर पैंट पहनी थी जिसकी कीमत तकरीबन 995 पाउंड आंकी गई थी. इसपर पार्टी से सस्पेंड ब्रिटिश कंसर्वेटिव सांसद निक्की मोर्गन ने कहा था कि मेरे पास लेदर की पैंट नहीं है, मैंने अपनी पूरी जिंदगी में अपनी वेडिंग ड्रेस पर ही शायद इतना खर्च किया होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT