advertisement
जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू हो गई है. खबरों के मुताबिक 80 फीसदी चीजों और सेवाओं पर जीएसटी दर में कटौती की जा सकती है. ये चीजें 28 फीसदी स्लैब में आने वाली चीजे हैं, जिनकी दर में कटौती होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बैठक में दरों को लेकर सरकार कई बड़े फैसले कर सकती है.
ये बैठक वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हो रही है. जिसमें राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए हैं. माना जा रहा है कि शैंपू से लेकर फर्नीचर तक 200 चीजों के दाम सस्ते हो सकते हैं. इनमें रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली कई चीजें शामिल हैं. इस कदम से आम लोगों को राहत मिलेगी. इसके अलावा ये एक सियासी मुद्दा भी बन चुका है. गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस इसे लगातार उछाल रही है.
जीएसटी लागू होने के बाद अब तक 100 से ज्यादा चीजों पर टैक्स की दरों को कम कर दिया गया है. अगर सरकार इस संभावित फैसले पर मुहर लगाती है, तो इससे देश के कारोबारी तबके के अलावा आम आदमी को भी बड़ी राहत मिलेगी.
काउंसिल उन सेक्टर्स में रेट कटौती कर सकती है, जिनमें पुराने टैक्स सिस्टम के तहत वस्तुओं पर एक्साइज से छूट मिली हुई थी या कम वैट लगता था और अब इन पर टैक्स ज्यादा हो गया है. काउंसिल टैक्स दरों पर उद्योगों की चिंताओं को दूर करना चाहती है, इसलिए राजस्व पर असर का अंदाजा लगाने के बाद 28 फीसदी टैक्स स्लैब की वस्तुओं पर टैक्स कटौती की जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)