advertisement
किसी भी शादी के लिए सबसे पहले एक लड़का और लड़की की जरूरत होती है, लेकिन गुजरात में एक ऐसी शादी हुई, जिसमें बाराती भी थे और बैंड बाजा भी, लेकिन दुल्हन नहीं थीं. ये अनोखी शादी हुई गुजरात के हिम्मत नगर के एक गांव चांपलानार में. जहां एक दिव्यांग लड़के को शादी के लिए लड़की नहीं मिली थी तो घरवालों ने उसकी अकेले ही शादी कर दी.
अजय के परिवार वालों ने उनका सपना पूरा करने के लिए बिना लड़की के ही उनकी शादी का प्लान बनाया. अजय के पिता का कहना है कि वो अक्सर उनसे अपनी शादी की बातें करता था, लेकिन उसके लिए कोई रिश्ता नहीं आया तो उन्होंने पहले अपने रिश्तेदारों को राजी कराया और शादी की तैयारियां शुरू कर दीं. सबसे पहले इस शादी के लिए कार्ड छपवाए गए और रिश्तेदारों को बांटे गए.
शादी से एक दिन पहले मेहंदी और संगीत की रस्म रखी गई, जिसमें अजय के परिवार के लोग शामिल हुए. अजय के लिए खासतौर पर शेरवानी भी बनवाई गई थी और वो घोड़ी पर सवार बारात लेकर निकले. अजय को डांस करना काफी पसंद है, उन्होंने अपना ये शौक भी पूरा किया.
अजय की शादी में करीब 800 मेहमान शामिल हुए, लोगों ने सारी रस्में निभाईं और शादी के बाद घर लौट आए. इस शादी के बाद अजय के पिता विष्णु ने कहा कि मैंने अपने बेटे की इच्छा पूरी कर दी, भले ही दुल्हन नहीं है तो क्या, लेकिन उसका एक शौक पूरा करके मुझे बहुत खुशी मिल रही है.
ये भी पढ़ें-
‘भारत’ में 65 साल का बुजुर्ग दिखने के लिए सलमान को लगे ढाई घंटे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)