advertisement
68 रुपए में आखिर पंजाब यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे निखिल बंसल ने आईफोन 5s खरीद लिया, ये हमारे लिए चौंकाने वाली खबर थी. बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 25 हजार रुपए है ऐसे में बंसल को 99.7% डिस्काउंट पर ये फोन 68 रुपए में ही मिल गया.
दरअसल निखिल बंसल को स्नैपडील का फ्लैश आया कि आईफोन 5एस पर 99.8 फीसदी का डिस्काउंट है. उन्होंने फ्लैश देखा और फटाफट बुकिंग कर डाली. स्नैपडील ने बाद में उन्हें फोन भेजने से इंकार कर दिया. बंसल संगरुर के जिला न्यायालय पहुंच गए और कंज्यूमर कोर्ट में स्नैपडील पर फोन न देने का मामला दर्ज करा दिया.
स्नैपडील ने कोर्ट में दलील दी कि तकनीकि वजह से डिस्काउंट मैसेज फ्लैश हो गया था. मगर कोर्ट ने निखिल के पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें 68 रुपए में आईफोन के साथ स्नैपडील पर कोर्ट द्वारा लगाया गई 2 हजार जुर्माना राशि भी मिली.
कोर्ट के फैसले से नाखुश स्नैपडील कंज्यूमर फोरम में गई लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी और अबकी बार 10 हजार का जुर्माना भी भरना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)