advertisement
तूतीकोरिन में हिंसा के दौरान लोगों की हुई मौत से काफी पीड़ा हुई है. प्रधानमंत्री भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. राज्य सरकार से मामले में रिपोर्ट मांगी गई है.
तमिलनाडु पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने तूतीकोरिन के कलेक्टर को निर्देश दिया है कि स्टरलाइट कॉपर प्लांट में पावर सप्लाई को फिलहाल कट करवा दें.
डीएमके नेता एमके स्टालिन पार्टी के अन्य समर्थकों के साथ तमिलनाडु सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
डीएमके नेता एमके स्टालिन ने कहा, कि 12 लोगों की मौत के बावजूद अब दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. मुख्यमंत्री कुछ भी नहीं कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं.
डीएमके ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में 25 मई को तमिलनाडु बंद करने का ऐलान किया है. साथ ही पार्टी ने मांग की है कि इस प्लांट को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाए.
तमिलनाडु सरकार ने सोशल मीडिया के जरिये अफवाह फैलने से रोकने और शांति बहाली के लिए तूतीकोरिन और उसके आसपास के तिरूनेलवेली और कन्याकुमारी जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. सरकार ने इन तीन जिलों में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के नोडल अधिकारियों को आज से 27 मई तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- तूतीकोरिन में फिर प्रदर्शन,फायरिंग में मरने वालों की तादाद 12 हुई
तूतिकोरिन में वेदांता ग्रुप की कंपनी स्टरलाइट की कॉपर यूनिट के खिलाफ चल रहे हुए प्रदर्शन में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस की गोली से घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अब तक 67 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-
तूतीकोरिन में फिर प्रदर्शन,फायरिंग में मरने वालों की तादाद 12 हुई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)