Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 CAA के खिलाफ कोच्चि में सड़क पर उतरे हजारों लोग, निकाली रैली

CAA के खिलाफ कोच्चि में सड़क पर उतरे हजारों लोग, निकाली रैली

प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार से इस विवादित कानून को वापस लेने की मांग की

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
कोच्चि में CAA के खिलाफ हजारों की तादाद में सड़क पर उतरे  लोग
i
कोच्चि में CAA के खिलाफ हजारों की तादाद में सड़क पर उतरे लोग
(फोटो : ट्विटर /@me_azm/altered by Quint Hindi)

advertisement

केरल के कोच्चि में नए साल के पहले दिन, बुधवार 1 जनवरी को हजारों की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने मोदी सरकार से इस विवादित कानून को वापस लेने की मांग की.

'भारत में रहेंगे, भारत में मरेंगे'

प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में तिरंगा और तख्तियां ले रखी थीं. तख्तियों पर लिखा था- ‘‘भारत में पैदा हुए, भारत में रहेंगे, भारत में मरेंगे.’’ प्रदर्शनकारियों ने महात्मा गांधी, बी आर आंबेडकर और मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की तस्वीरें भी ले रखी थीं. जवाहरलाल नेहरू इंटरनेशनल स्टेडियम से निकाली गई इस विशाल रैली में भाग लेने वाले लोगों ने सीएए को लागू करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ नारे लगाए.

सीएए के खिलाफ इस विरोध प्रदर्शन रैली का आयोजन संयुक्त रूप से मुस्लिम संगठनों की ओर से किया गया था, जिनमें 'समस्त केरल जमीयतुल उलमा, केरल मुस्लिम जमात, दक्षिण केरल जमीयतुल उलमा, केरल नदवतुल मुजाहिदीन, जमात-ए-इस्लाम और मुस्लिम लीग शामिल हैं.

राज्य के विभिन्न अन्य मुस्लिम संगठन भी इस संयुक्त परिषद का हिस्सा हैं, जिन्होंने दावा किया है कि विभिन्न महल्लू समितियों के तहत लाखों लोगों ने (मस्जिदों के धार्मिक क्षेत्राधिकार के तहत आने वाले क्षेत्र) रैली में भाग लिया है.  

भावात्मक तौर पर उत्साह से भरे प्रदर्शनकारियों ने हाथों में अंबेडकर की तस्वीर और तख्तियां ले रखी थीं. वे नारा लगा रहे थे - "हम सबसे पहले और सबसे आखिर में भारतीय हैं." महात्मा गांधी की तस्वीर के नीचे एक तख्ती पर लिखा था- "भारत हमारा देश है" रैली का समापन स्टेडियम से पांच किलोमीटर दूर मरीन ड्राइव में हुआ.

(इनपुट: PTI)

ये भी पढ़ें- नागरिकता पर कानून बनाने की शक्ति किसी विधानसभा के पास नहीं: प्रसाद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jan 2020,04:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT