advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक के बाद एक लगातार हुए अटैक के बाद अब उनकी बेटी को किडनैप करने की धमकी मिली है. किसी अनजान व्यक्ति ने मेल पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी दी है. सीएम ऑफिस को मिले एक मेल में इस बात का जिक्र किया गया है.
दिल्ली के सीएम की बेटी को किडनैप कर देने के मेल के बाद अब दिल्ली पुलिस एक्शन में आ चुकी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस की तरफ से इस केस की इनवेस्टिगेशन शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी के लिए एक प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) की तैनाती कर दी है. इसके अलावा इस केस को साइबर सेल को दे दिया गया है. अब दिल्ली पुलिस की साइबर सेल पता लगाने की कोशिश करेगी कि किसने यह धमकी भरा मेल किया है.
दिल्ली पुलिस ने इस केस में तुरंत एक्शन लिया है और कुछ ही घंटों में सीएम की बेटी के लिए प्रोटेक्टिव सर्विस ऑफिसर (पीएसओ) की तैनाती भी कर दी है. क्योंकि दिल्ली पुलिस पर खुद सीएम अरविंद केजरीवाल लापरवाही का आरोप लगा चुके हैं. पिछले कुछ सालों में केजरीवाल पर हुए अटैक्स के बाद दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में थी. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस पर सीएम की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए थे. इसीलिए अब सीएम की बेटी को किडनैप करने की धमकी पर दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)