Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरलः RSS कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

केरलः RSS कार्यकर्ता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

रविवार को गुरूवायुर शहर के पास नेन्मिनी में हुई थी आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या

द क्विंट
भारत
Published:
आरएसएस कार्यकर्ता आनंदन
i
आरएसएस कार्यकर्ता आनंदन
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार सुबह तीन लोगों को गिरफ्तार किया. रविवार को थिसूर जिले के गुरूवायुर शहर के पास नेन्मिनी में आनंदन नाम के आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी.

आनंदन रविवार को अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी कार में सवार हमलावरों ने उसे टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.

आनंदन 4 साल पहले मोहम्मद फाजिल नाम के सीपीआई कार्यकर्ता की हत्या में आरोपी था. फिलहाल वो बेल पर जेल से बाहर था. गिरफ्तार हुए लोगों में फाजिल का भाई भी शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फैज, कार्तिक और जितेश के रुप में की गई है. उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने मामले में शामिल तीन संदिग्धों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर जांच की थी.

वहीं बीजेपी ने इस हत्या के लिए माकपा को दोषी ठहरा रही है, 12 नवंबर को मार्क्सवादी पार्टी ने बयान जारी कर इस मामले में अपनी भूमिका से इंकार किया था. बीजेपी ने विरोध जताने के लिए गुरूवायुर और मनालूर में प्रदर्शन किया था.

केरल में जारी है हिंसा का दौर!

बीजेपी और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं के बीच पिछले कुछ समय से लगातार हिंसात्मक टकराव हो रहा है. इसकी शुरुआत उत्तर केरल के कन्नूर से हुई थी.

कन्नूर में बीते तीन दशकों में दोनों पार्टियों के करीब 200 लोगों की हत्या हो चुकी है. पिछले दिनों स्टेट बीजेपी प्रेसिडेंट कुम्मानम राजशेखरन ने कथित लाल और जिहादी आतंक के खिलाफ प्रदेश भर में यात्रा निकाली थी.

इसमें नेशनल प्रेसिडेंट अमित शाह भी शामिल हुए थे. शनिवार को ही ABVP ने त्रिवेंद्रम में केरल में बढ़ रही राजनीतिक असहिष्णुता के खिलाफ रैली निकाली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT