Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश की जेल से चार और राजस्थान की जेल से तीन कैदी फरार

मध्य प्रदेश की जेल से चार और राजस्थान की जेल से तीन कैदी फरार

फिल्मी स्टाइल में जेल की दीवार फांदकर फरार हुए कैदी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मध्य प्रदेश की नीमच जेल से चार कैदी फरार
i
मध्य प्रदेश की नीमच जेल से चार कैदी फरार
(फोटोः Twitter)

advertisement

शनिवार को पंजाब में नाभा जेल में एक कैदी की हत्या कर दी गई. इससे पहले बीते हफ्ते में दिल्ली की अति सुरक्षित तिहाड़ जेल में कैदियों की बैरक से मोबाइल बरामद किए गए. उत्तर प्रदेश की कई जेलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुए, जिनमें कैदी मोबाइल पर बात करते, शराब पीते और ताश खेलते नजर आ रहे हैं. और आज रविवार को मध्य प्रदेश में नीमच जेल से चार और राजस्थान की झालावाड़ जेल से तीन कैदी फरार हो गए. आखिर, हमारे देश की जेलों में चल क्या रहा है?

मध्य प्रदेश में जेल से चार कैदी फरार

मध्य प्रदेश के नीमच जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर कनावटी उपजेल से चार कैदी जेल तोड़कर रविवार को फरार हो गये. फरार हुए इन कैदियों में दो राजस्थान के खूंखार सजायाफ्ता मादक पदार्थ तस्कर शामिल हैं.

कनावटी उपजेल के जेलर आर पी वसुनिया ने बताया-

‘‘रविवार की सुबह तीन से चार बजे के बीच जेल के चार कैदी नाहर सिंह (20), पंकज मोंगिया (21), लेख राम (29) और दुबे लाल (19) ने अपने बैरक की सलाखें काटकर रस्सी के सहारे जेल की 22 फुट ऊंची दीवार लांघकर भाग गए.’’ 

उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन को अंदेशा है की यह रस्सी कैदियों के मददगारों ने बाहर से फेंकी थीं. उन्होंने कहा कि नाहर राजस्थान के उदयपुर और पंकज चित्तौड़ का रहने वाला है. दोनों ही मादक पदार्थ तस्करी के मामले में सजायाफ्ता कैदी थे, जबकि बाकी दो मध्य प्रदेश के निवासी थे.

वसुनिया ने बताया कि लेख राम मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का रहने वाला है. वह लूट और हत्या के मामले में आरोपी है, जबकि दुबे लाल मध्य प्रदेश के मंडला का निवासी है. वह बलात्कार के मामले में 10 साल की सजा कटा रहा था.

घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अजय गंगवार, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर सहित आला प्रशासनिक और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे. इसी बीच, पुलिस अधीक्षक ने बताया की पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है.

राजस्थान से लगी तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही टोल और बैरियर्स के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है फरार कैदी जल्द पकडे़ जाएंगे. मध्य प्रदेश पुलिस निदेशक जेल डीजी संजय चौधरी ने इन फरार हुए कैदियों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान के झालावाड़ में 3 कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार

राजस्थान में तीन कैदी झालावाड़ जिला जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए. शनिवार देर शाम को कैदियाें की हाजिरी के समय इसका पता चला ताे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में नाकाबंदी कराई गई और चार पुलिस टीमें रवाना की गई, लेकिन देर रात तक कैदियाें का सुराग नहीं मिला.

जेल अधीक्षक राजपाल सिंह के मुताबिक, डग कस्बे के बालमुकुंद राठौर (34), मोरियाखेड़ी गांव के दिनेश प्रजापति (25) और पिड़ावा शहर के सोहन कुमार सुथार (27) जेल की 18 फुट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए. फरार कैदियों ने बैरक से कंबल लाकर उनकी रस्सी बनाई और दीवार फांदकर फरार हो गए.

फरार कैदियों की तलाश के लिए चार टीमें मध्य प्रदेश समेत विभिन्न स्थानों पर भेजी गई हैं. अन्य कैदियों से पूछताछ की जा रही है ताकि जेल से फरार होने से पहले दोषियों के बीच किसी भी तरह की चर्चा की जानकारी मिल सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT