advertisement
साइकिल रैली के जरिए शांति का संदेश देने निकले पुणे के 3 छात्रों को छत्तीसगढ़ में अगवा कर लिया गया. ये युवक ‘भारत जोड़ो’ अभियान के तहत निकले थे. पुलिस के मुताबिक, नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से इनका अपहरण हो गया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, बस्तर रेंज के आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि महाराष्ट्र की सीमा से लगते बीजापुर के बासागुडा के जंगलों से छात्रों के लापता होने की रिपोर्ट है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इन छात्रों की पहचान आदर्श पाटिल, विलास वालाके और श्रीकिरहना शेवाले के रूप में की गई है.
आईजी एसआरपी कल्लूरी ने कहा,
पुलिस के मुताबिक, अगवा छात्र महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में शांति का संदेश देने निकले थे, जो कि पिछले तीन दशक से नक्सल प्रभावित राज्य रहे हैं. छात्रों ने पुणे से 20 दिसंबर से अपनी साइकिल रैली शुरू की थी.
पुलिस ने कहा कि इन छात्रों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है. अब तक नक्सलियों की ओर से भी छात्रों को अगवा किए जाने के बारे में किसी तरह की पर्ची या पोस्टर नहीं निकाले गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)