advertisement
देश के कई हिस्सों में आज आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण, गोवा, सेंट्रल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और कोस्टल आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान-निकोबार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, रायलसीमा, कोस्टल आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार-मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आंधी और तूफान आने की आशंका है. इन इलाकों में बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार-रविवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़े. इस दौरान बरेली, मुरादाबाद, आगरा और मेरठ मण्डलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. जबकि, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर तथा झांसी मण्डलों में यह सामान्य से कम रहा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आज फिर आंधी की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
शुक्रवार रात आये आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से ज्यादातर की मौत पेड़ गिरने और मकान गिरने से हुई है. इससे दो हफ्ते पहले पूरे उत्तर भारत में आंधी तूफान ने कहर बरपाया था. जिसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग जख्मी हो गए थे. केवल उत्तर प्रदेश में ही 39 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए. जबकि 9 आंध्र प्रदेश में, 4 पश्चिम बंगाल में और 1 मौत दिल्ली में हुई थी.
ये भी पढ़ें- आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश में 15 लोगों की मौत, 9 घायल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)