Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में आज आ सकती है आंधी, अलर्ट जारी

यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में आज आ सकती है आंधी, अलर्ट जारी

UP के 13 जिलों में आंधी तूफान की आशंका

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आंधी-तूफान में उत्तर प्रदेश में मचाई जमकर तबाही
i
आंधी-तूफान में उत्तर प्रदेश में मचाई जमकर तबाही
(फोटोः ANI)

advertisement

देश के कई हिस्सों में आज आंधी-तूफान और बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, कोंकण, गोवा, सेंट्रल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और कोस्टल आंध्र प्रदेश में आंधी-तूफान की आशंका जताई है.

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान-निकोबार, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, रायलसीमा, कोस्टल आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश हो सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP के 13 जिलों में आंधी तूफान की आशंका

मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार-मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आंधी और तूफान आने की आशंका है. इन इलाकों में बारिश भी हो सकती है.

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर , मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में धूल भरी आंधी और बारिश की आशंका जतायी है.

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार-रविवार को प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़े. इस दौरान बरेली, मुरादाबाद, आगरा और मेरठ मण्डलों में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. जबकि, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ, आगरा, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर तथा झांसी मण्डलों में यह सामान्य से कम रहा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आज फिर आंधी की आशंका, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

1 जून को UP में 15 लोगों की हुई मौत

शुक्रवार रात आये आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से ज्यादातर की मौत पेड़ गिरने और मकान गिरने से हुई है. इससे दो हफ्ते पहले पूरे उत्तर भारत में आंधी तूफान ने कहर बरपाया था. जिसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई और 65 लोग जख्मी हो गए थे. केवल उत्तर प्रदेश में ही 39 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए. जबकि 9 आंध्र प्रदेश में, 4 पश्चिम बंगाल में और 1 मौत दिल्ली में हुई थी.

ये भी पढ़ें- आंधी-तूफान से उत्तर प्रदेश में 15 लोगों की मौत, 9 घायल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2018,09:42 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT