advertisement
भारत सरकार ने एलएसी पर चीन से तनाव के बीच कई बड़ी चीनी ऐप्लीकेशंस को बैन करने का फैसला किया है. कुल 59 चीनी ऐप्स को भारत में अब बैन कर दिया गया है. लेकिन इस लिस्ट में कुछ पॉपुलर ऐप्स के नाम भी शामिल हैं. टिक-टॉक भी चीन का एक ऐसा ऐप है, जिसने भारत में काफी लोगों तक अपनी पहुंच बनाई. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने इस ऐप का जमकर इस्तेमाल किया. लेकिन अब सरकार के इस फैसले के बाद ये ऐप भी बैन हो चुका है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
ज्यादातर ट्विटर यूजर्स ने टिक-टॉक के बैन होने पर खुशी जताई है. इसे लेकर तरह-तरह के मीम बनाए जा रहे हैं. वहीं यूट्यूबर कैरी मिनाटी की फोटो भी खूब शेयर हो रही है. जिसने टिक-टॉक कंटेंट के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी थी.
बता दें कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद पूरा देश चीन के खिलाफ गुस्से में हैं. लगातार चीनी सामान और चीन में बनी हर चीज को बैन करने की मांग हो रही है. पिछले कई दिनों से चीनी ऐप्स को बैन करने की मांग चल रही थी. जिसे सरकार ने आखिरकार मान लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)