advertisement
दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर (Tikri border) और गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पर लगाए बैरिकेड्स को हटाना शुरू कर दिया है. किसान आंदोलन के गढ़ बने इन जगहों पर हजारों किसान पिछले नवंबर से केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
डिप्टी कमिशनर पुलिस (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने 28 अक्टूबर को कहा कि, गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाए जाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 9 और राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को खोल दिया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के विशेष कमिशनर और गाजीपुर बॉर्डर पर लॉ एंड ऑर्डर इंचार्ज दीपेंद्र पाठक ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि “यह हमारी पहल है और हमने जो ब्लॉक रखा है उसे हम हटा रहे हैं”
टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए लगाए गए कंक्रीट के बैरिकेड, कंटीली तारें और बाकी तमाम इंतजाम को हटाने की तस्वीरें सामने आई हैं...
गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स को हटाती दिल्ली पुलिस
गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स को हटाते दिल्ली पुलिस
गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड्स हटते देखते विरोधरत किसान
टिकरी बॉर्डर से बैरिकेड्स को हटाती दिल्ली पुलिस
टिकरी बॉर्डर से बैरिकेड्स को हटाती दिल्ली पुलिस
टिकरी बॉर्डर से बैरिकेड्स को हटाती दिल्ली पुलिस
टिकरी बॉर्डर से बैरिकेड्स को हटाती दिल्ली पुलिस
टिकरी बॉर्डर से बैरिकेड्स को हटाती दिल्ली पुलिस
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा और वरिष्ठ अधिकारियों ने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ टिकरी बॉर्डर का दौरा भी किया और यह भी पाया कि दिल्ली पुलिस द्वारा बॉर्डर को सील किया गया है.
NDTV की खबर के अनुसार इसके बाद हरियाणा और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच एक मीटिंग बुलाई गई. आखिरकार समझौता हुआ जिसके कारण अब बुलडोजर द्वारा बैरिकेड्स को हटाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)