advertisement
दिल्ली के टिकरी बॉर्डर (Tikri border) पर प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग को अब हटाया जा रहा है.
बताया गया है कि, टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स के 8 लेयर में से चार को हटा दिया गया है. हालांकि, सीमेंट के बैरिकेड्स अभी भी हैं और यात्रियों के लिए सड़क बंद है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कहा है कि,
दिल्ली पुलिस टिकरी बॉर्डर पर यह कदम तब उठा रही है जब सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़े एक मामले की सुनवाई चल रही है. इस सुनवाई में किसानों की तरफ से यह दलील पेश की गयी है कि इस क्षेत्र में यातायात को प्रशासन ने रोक रखा है न कि प्रदर्शनकारी किसानों ने.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए पिछले नवंबर में जब किसान राजधानी के चारों ओर विभिन्न बॉर्डर पर एकत्रित हुए तो दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर बड़े-बड़े कीलों और विशाल कंक्रीट ब्लॉकों के साथ बैरिकेडिंग की थी.
मंगलवार, 26 अक्टूबर को हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव अरोड़ा और पुलिस प्रमुख पीके अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बॉर्डर का दौरा भी किया और यह भी पाया कि दिल्ली पुलिस द्वारा बॉर्डर को सील किया गया है.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद हरियाणा और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बीच एक बैठक बुलाई गई. आखिरकार एक समझौता हुआ जिसके कारण अब बुलडोजर द्वारा बैरिकेड्स को हटाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)