Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UPTET परीक्षा प्रोग्राम में किया गया बदलाव, डिटेल यहां जानिए 

UPTET परीक्षा प्रोग्राम में किया गया बदलाव, डिटेल यहां जानिए 

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा अब 2 की बजाय 3 से 5:30 बजे तक होगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
UPTET की परीक्षाओं के प्रोग्राम में तब्दीली की गई है
i
UPTET की परीक्षाओं के प्रोग्राम में तब्दीली की गई है
(फोटो: Twitter)

advertisement

यूपी में टीचर बनने के लिए ली जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET 18 नवंबर को होगी. हालांकि परीक्षा के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है. अब उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 3 से 5:30 बजे तक होगी. पहले यह परीक्षा 2:30 से 5 बजे तक होनी थी. लेकिन प्राथमिक स्तर की परीक्षा के टाइम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. प्राथमिक स्तर की परीक्षा निर्धारित समय 10 से 12:30 बजे से होगी.

UPTET परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे यूपी बेसिक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इन चीजों पर जरूर ध्यान दें

UPTET Exam में बैठने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा 1 आईडी प्रूफ और 1 सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा. उम्मीदवार को आवेदन के समय इस्तेमाल किया गया ओरिजनल आईडी प्रूफ ले जाना होगा. साथ ही बीटीसी या बीएड के किसी भी सेमेस्टर का कोई भी ओरिजनल मार्कशीट भी ले जानी होगी.

परीक्षा कक्ष में हर सीट पर रोल नंबर लिखा होगा, आपको अपने रोल नंबर वाली सीट पर ही बैठना होगा. चेकिंग के दौरान अगर कोई परीक्षार्थी अपनी सीट पर नहीं होगा, तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा.

उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 612930 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गया है. उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए स्कूलों के प्रिंसिपल के मोबाइल नंबर अपलोड किए गए हैं। इसके चलते थो़ड़ी दिक्कत हुई है. अगली बार से मोबाइल नंबर नहीं दिए जाएंगे.

को परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र और काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल, कैलकुलेटर वाली घड़ी, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें : बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 73% स्टूडेंट्स फेल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Nov 2018,07:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT