TIMES NOW IPSOS एग्जिट पोल में AAP को प्रचंड बहुमत का अनुमान

विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली चुनाव के लिए एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
TIMES NOW IPSOS एग्जिट पोल में AAP को प्रचंड बहुमत का अनुमान
i
TIMES NOW IPSOS एग्जिट पोल में AAP को प्रचंड बहुमत का अनुमान
null

advertisement

विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले दिल्ली चुनाव के लिए एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. Times Now-IPSOS के एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी सरकार बनाती नजर आ रही है. हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले AAP की सीटों में कमी का अनुमान जताया गया है, AAP को 44 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी को 26 सीटों का अनुमान है. ये एग्जिट पोल कांग्रेस को जीरो सीटें दिखा रहा है.

  • AAP: 44
  • BJP+: 26 CONG+: 0
  • OTH: 0

2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. बाकी तीन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. तब AAP का वोट शेयर करीब 54 फीसदी था. बीजेपी का वोट शेयर करीब 32% के आसपास रहा, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर करीब 10 फीसदी था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सीटों पर 8 फरवरी को वोटिंग है. इन 70 सीटों पर कुल 14,46,92,136 रजिस्टर्ड वोटर हैं. मटियाला सबसे बड़ी विधानसभा है, जहां कुल 4,23,000 वोटर हैं. जबकि सबसे छोटी विधानसभान चांदनी चौक है, जहां 1,25,000 वोटर हैं.

कुल उम्मीदवार- 672

  • AAP: 70
  • BJP: 66
  • कांग्रेस: 66
  • निर्दलीय: 148
  • अन्य: 76

कुल महिला उम्मीदवार- 79

  • AAP: 8
  • BJP: 5
  • कांग्रेस: 11

आपराधिक केस वाले उम्मीदवार- 134

  • AAP: 42
  • BJP: 26
  • कांग्रेस: 18

करोड़पति उम्मीदवार- 243

  • AAP: 51
  • BJP: 47
  • कांग्रेस: 55

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Feb 2020,06:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT