advertisement
तिरुपति के भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में सोमवार वाले दिन 4.75 करोड़ रुपये का नकद दान प्राप्त हुआ. यह नोटबंदी के बाद नए नोटों के रूप में अभी तक का एक दिन में सबसे बड़ा दान है.
मंदिर सूत्रों के मुताबिक, नोटबंदी लागू होने के बाद सोना-चांदी को छोड़कर मंदिर में रोजाना 2.5 से 3 करोड़ रुपये तक नकद दान आता था. देशभर के हजारों भक्त मंदिर में दान करते है. लेकिन एक दिन में इतना बड़ा दान पहली बार आया है.
मंदिर सूत्रों का यह भी कहना है कि मंदिर स्टाफ उस समय आश्चर्यचकित रह गया, जब उन्होंने एक करोड़ रुपये के नए नोटों से भरा एक बैग देखा.
यह पहाड़ी मंदिर के इतिहास का सबसे अधिक नकद दान कलैक्शन है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)