advertisement
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प की गाज दिल्ली पुलिस के दो सीनियर आईपीएस अफसरों पर गिरी है. कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर का ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है.
बता दें, बीते 2 नवंबर को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में पार्किंग को लेकर पुलिस और वकील भिड़ गए थे. दोनों के बीच हुई हिंसक झड़प में करीब 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए थे.
कोर्ट के निर्देश पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दो सीनियर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है. इनमें स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) नॉर्थ रहे संजय सिंह को लाइसेंसिंग एंड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (नॉर्थ) हरेंद्र कुमार सिंह को डीसीपी रेलवे के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने बीते रविवार को घटना को लेकर आई मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लिया था.
बता दें, दिनेश कुमार गुप्ता, जो डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (रेलवे) का पदभार संभाल रहे थे, अब एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
बीते 2 नवंबर, शनिवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में पार्किंग को लेकर एक वकील और कुछ पुलिसकर्मियों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते ये कहासुनी हाथापाई में बदल गई. इसके बाद यह विवाद इतना बढ़ा कि यह हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. वकीलों ने एक जेल वैन और एक पीसीआर में आग भी लगा दी.
इस झड़प में 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए. इस घटना के बाद से ही वकील हड़ताल पर चल रहे हैं. वकीलों की मांग है कि कोर्ट परिसर में वकीलों पर गोली चलाने और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)