Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तीस हजारी हिंसाः वकीलों पर फायरिंग का आरोपी ASI बचा चुका है कई जान

तीस हजारी हिंसाः वकीलों पर फायरिंग का आरोपी ASI बचा चुका है कई जान

आरोपी ASI को 9 बार मिल चुका है प्रशस्ति पत्र

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के दौरान फूंके गए पुलिस वाहन
i
तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के दौरान फूंके गए पुलिस वाहन
(फोटोः PTI)

advertisement

तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई झड़प के दौरान दिल्ली पुलिस के जिस ASI पर वकीलों पर फायरिंग का आरोप लगा है, उसका नाम दिल्ली पुलिस के जाबांज और कर्मठ पुलिसकर्मियों में शुमार है. उसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. जिस ASI पर वकीलों पर फायरिंग करने का आरोप लगा है, उसे लोगों की जान बचाने के लिए दो बार असाधारण कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ASI पवन कुमार फिलहाल, दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन में तैनात हैं. उनके खिलाफ वकील पर गोली चलाने के आरोप में हत्या की कोशिश का केस दर्ज कराया गया है.

आरोपी ASI को 9 बार मिल चुका है प्रशस्ति पत्र

रिकॉर्ड्स के मुताबिक, पवन कुमार (46) को अब तक नौ प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं. कुमार ने साल 1994 में दिल्ली पुलिस ज्वॉइन की थी और उनकी पहली पोस्टिंग ईस्ट दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में हुई थी.

हिंडन कैनाल में कूदकर बचाई थी महिला की जान

पहली बार साल 2000 में उन पर किसी सीनियर अफसर की नजर पड़ी थी, जब वह कल्याणपुरी पुलिस स्टेशन में तैनात थे और उन्होंने एक महिला की जान बचाई थी. ASI पवन कुमार ने हिंडन कैनाल में कूदकर आत्महत्या की कोशिश कर रही महिला की जान बचाई थी. कुमार को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था.

आग की लपटों से घिरे स्कूल में फंसे बच्चों और शिक्षकों की बचाई थी जान

साल 2004 में, कुमार की पोस्टिंग गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन में थी. उस दौरान उन्हें एक दिन फोन पर एक स्कूल में आग लगने की सूचना मिली. पवन कुमार वहां पहुंचे और उन्हें स्कूल में कुछ बच्चों और शिक्षकों के फंसे होने की जानकारी दी गई. इससे पहले कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, कुमार नेअपनी जान की परवाह न करते हुए आग की लपटों से घिरे स्कूल में फंसे 12 बच्चों और आठ शिक्षकों को सुरक्षित निकाल लिया.

ASI के साथी पुलिसकर्मी ने बताया कि उन्हें ईस्ट दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन के इलाके में तैनात रहने के दौरान आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वाले 50 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रैफिक पुलिस में भी तैनात रह चुका है आरोपी ASI

ट्रैफिक पुलिस में तैनात रहने के दौरान भी एएसआई पवन कुमार अपनी मुस्तैदी का परिचय दे चुके हैं. कुमार ने एक बार एक जालसाज को पकड़ा था, जो दिल्ली पुलिस के फर्जी कार्ड की मदद से सरकारी दफ्तरों में दाखिल हो जाता था. इसके अलावा ASI पवन कुमार नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के एक सनसनीखेज हॉरर किलिंग मामले के भी जांच अधिकारी रह चुके हैं.

अब लगा हत्या की कोशिश का आरोप

रिकॉर्ड्स के मुताबिक, एएसआई पवन कुमार को अपने अब तक के कार्यकाल में कभी भी अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ा है. लेकिन अब एएसआई पवन कुमार पर आरोप है कि उन्होंने तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के दौरान वकीलों पर फायरिंग की. वकील लगातार एएसआई पवन कुमार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच तीस हजारी कोर्ट परिसर में बीते 2 नवंबर को झड़प हुई थी. इस झड़प के दौरान एएसआई पवन कुमार भी घायल हो गए थे.

अपनी सफाई में ASI ने क्या कहा?

आरोपों का सामना कर रहे पुलिसकर्मी ने मामले की जांच कर रही एसआईटी को बताया है कि उसने उस भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोली चलाई थी, जिसने आईपीएस अफसर पर हमला बोल दिया था और वहां स्थिति अनियंत्रित हो गई थी. पुलिस ने घटना के दिन मौके पर मौजूद रहे लोगों से जानकारी या उस घटना से जुड़े वीडियो एसआईटी के साथ शेयर करने की अपील की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT