advertisement
टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए संसद भवन के गलियारे से 10 मिनट का भाषण दिया और दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की मांग की. उनका कहना है कि सरकार दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की इच्छुक नहीं है. उन्होंने दिल्ली हिंसा को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कई आरोप भी लगाए.
राज्यसभा में टीएमसी के नेता डेरेक ने अपना भाषण शुरू करने से पहले कहा कि विपक्षी दल पिछले पांच दिन से लगातार इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिये नोटिस दे रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दोनों सदनों में काम रोक रही है. डेरेक ने आगे कहा,
डेरेक ने अपने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाला है.
डेरेक ने कहा, ''गृह मंत्री ने प्रभावित इलाकों का दौरा तक नहीं किया. हिंसा भड़काऊ नारेबाजी से शुरू हुई. हम सभी जानते हैं कि किन लोगों ने ये सब किया. उन्हें ऐसे नारे लगाने की हिम्मत कहां से मिली? ऐसा लगा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने ही इन नारों को मान्यता दी है. ये नारे कट्टरता और नफरत फैला रहे हैं.'' सांसद ने आरोप लगाया
दिल्ली हिंसा की तुलना नाजी जर्मनी से करते हुए डेरेक ने कहा, ‘‘नरसंहार एक प्रक्रिया है, नाजियों के वक्त भी यह गैस चेंबरों से शुरू नहीं हुआ था. यह घृणा फैलाने वाले नारों से शुरू हुआ था.’’
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि चर्चा के लिए विपक्षी दलों को दिए गए नोटिसों में से आखिरी नोटिस नवंबर 2016 में स्वीकार किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)