Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड,सभापति की ओर फेंकी थी रूलबुक

डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से सस्पेंड,सभापति की ओर फेंकी थी रूलबुक

चुनाव कानून (संशोधन विधेयक) 2021 पर चर्चा के दौरान कथित तौर पर राज्यसभा रूल बुक को अध्यक्ष की ओर फेंक दिया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>डेरेक ओ ब्रायन</p></div>
i

डेरेक ओ ब्रायन

(फोटोः PTI) 

advertisement

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) को सदन में 'अनियंत्रित व्यवहार' के लिए शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने मंगलवार, 21 दिसंबर को चुनाव कानून (संशोधन विधेयक) 2021 पर चर्चा के दौरान कथित तौर पर राज्यसभा रूल बुक को चेयर की ओर फेंक दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चेयर पर मौजूद सस्मित पात्रा ने कहा कि टीएमसी सांसद ने एक प्वॉइंट ऑफ ऑर्डर उठाया था और डिप्टी चेयरमैन ने इसका विधिवत जवाब दिया. सस्मित पात्रा के अनुसार थोड़ी देर बाद, ओ'ब्रायन ने रूलबुक को सभापति की दिशा में उछाल दिया.

"रूलबुक चेयर, या महासचिव या मेज पर बैठे अधिकारियों से टकर सकती थी"
सस्मित पात्रा

इस संबंध में संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को सदन द्वारा पारित किए जाने के बाद टीएमसी सांसद को शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए सस्पेंड कर दिया गया.

मालूम हो कि शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर को समाप्त होने वाला है.

दूसरी तरफ सस्पेंड किए जाने के बाद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करते हुए कहा कि

"पिछली बार जब मुझे राज्यसभा से सस्पेंड किया गया था तब सरकार कृषि कानूनों को बुलडोजिंग (जबरदस्ती पास) कर रही थी. उसके बाद क्या हुआ हम सब जानते हैं. संसद और बुलडोजिंग चुनाव कानून (संशोधन विधेयक) 2021 का मखौल उड़ा रही बीजेपी के विरोध में आज सस्पेंड हुआ"
डेरेक ओ ब्रायन

पहले भी हो चुके हैं सस्पेंड 

यह पहली बार नहीं है जब डेरेक ओ ब्रायन को उच्च सदन से सस्पेंड किया गया है. टीएमसी नेता को विवादास्पद कृषि कानूनों को पारित करने के दौरान सदन में अराजकता पैदा करने के लिए बाहर कर दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Dec 2021,06:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT