Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019TMC सांसद ने राम, सीता और हाथरस पीड़िता का जिक्र कर छेड़ा विवाद

TMC सांसद ने राम, सीता और हाथरस पीड़िता का जिक्र कर छेड़ा विवाद

बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी
i
बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी
(फोटो: facebook)

advertisement

पश्चिम बंगाल में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं और जैसे-जैसे राज्य में चुनावी माहौल बन रहा है, विवादों के सिलसिले भी शुरू हो गए हैं. अब तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने राम और सीता को लेकर एक विवादस्पद बयान दे दिया है.

9 जनवरी को बैरकपुर में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान बनर्जी ने कहा, "सीता ने राम से कहा कि ये किस्मत थी कि मुझे रावण ने अगवा किया."

“अगर मुझे माथे पर भगवा बांधने वाले और जय श्री राम चिल्लाने वाले आपके अनुयायियों ने अगवा किया होता, तो मेरी हालत हाथरस पीड़िता जैसी होती.”
कल्याण बनर्जी, TMC सांसद

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सितंबर 2020 में एक दलित लड़की का गैंगरेप किया गया था. लड़की ने कुछ दिन बाद दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कल्याण बनर्जी के इस बयान का वीडियो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने प्रतिक्रिया दी. मालवीय ने बनर्जी के बयान को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा.

“क्या हिंदू भावनाओं को कुचलना पिशी (ममता बनर्जी) का तुष्टिकरण का तरीका है?” 
अमित मालवीय

पहली बार विवादों में नहीं हैं सांसद

पिछले साल जुलाई में कल्याण बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर विवादित बयान दिया था. बनर्जी ने सीतारमण को 'नागिन' कहा था.

“जैसे लोग एक जहरीले सांप के काटने से मर जाते हैं, वैसे ही लोग निर्मला सीतारमण की वजह से मर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी है.”
कल्याण बनर्जी, TMC सांसद

बनर्जी ने कहा था कि निर्मला सीतारमण 'सबसे खराब वित्त मंत्री हैं' और 'उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT