Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल बोले- कांग्रेस को हल्के में लेना भूल,SP-BSP को दिया संकेत?

राहुल बोले- कांग्रेस को हल्के में लेना भूल,SP-BSP को दिया संकेत?

गठबंधन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, ‘हमारा पहला लक्ष्य नरेंद्र मोदी को हराना है.’’

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
राहुल ने कहा, हमने अपने विरोधियों से भी सीखा है
i
राहुल ने कहा, हमने अपने विरोधियों से भी सीखा है
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी को कम आंकना भूल होगी. उन्होंने यह बात गल्फ न्यूज के साथ बातचीत में गठबंधन को लेकर एक सवाल के जवाब में कही.

राहुल गांधी का यह बयान समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है. हाल ही में रिपोर्ट्स आई थीं कि उत्तर प्रदेश में एसपी और बीएसपी 37-37 लोकसभा सीटों पर लड़ने पर सहमत हुए हैं. इन रिपोर्ट्स में बताया गया कि राज्य की दोनों पार्टियां अमेठी और रायबरेली की सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगी.

राहुल बोले, हमें अपनी क्षमता पर भरोसा

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में कांग्रेस आइडिया काफी ताकतवर है. इसलिए हमें उत्तर प्रदेश में अपनी क्षमता पर काफी भरोसा है और हम लोगों को चौंका देंगे.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा

हम विपक्ष को साथ लाने के लिए काम कर रहे हैं. मैंने मीडिया में कुछ बातें सुनी हैं लेकिन हम साथ काम करने जा रहे हैं...लेकिन मैं फिर से यह कहना चाहता हूं कि यूपी में कांग्रेस को कम आंकना एक भूल होगी
राहुल गांधी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'पहला लक्ष्य नरेंद्र मोदी को हराना'

गठबंधन के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'हमारा पहला लक्ष्य नरेंद्र मोदी को हराना है.'' उन्होंने कहा कि कई राज्य ऐसे हैं, जहां हम बीजेपी के साथ सीधे लड़ाई में हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड, तमिलनाडु, बिहार जैसे राज्यों में हम गठबंधन के फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं.

'पप्पू' लेबल पर ये बोले राहुल

गल्फ न्यूज के साथ बातचीत में विरोधियों द्वारा 'पप्पू' बुलाए जाने पर भी राहुल गांधी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि मैं इससे परेशान नहीं होता. मैं अपने विरोधियों के हमलों की कद्र करता हूं और मैंने उनसे सीखा भी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jan 2019,08:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT