advertisement
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में जेल से 5 कैदी फरार हो गए हैं. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि वो दीवार फांदकर जेल से भागने में कामयाब रहे. अब पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 184 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 7,147 है, जिसमें 1,779 सक्रिय मामले, 5,351 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं.
डीएमके चीफ स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है.
देश के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का निधन हो गया है.
रायबरेली के बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी का निधन हो गया है, वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे. बीजेपी विधायक ने लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, पूरे विश्व में कोरोना के मामले बढ़कर 15.56 करोड़ हो गए हैं. वहीं इस महामारी से अबतक 32.5 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
शुक्रवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामले और इससे हुई मौतों की संख्या क्रमश: 155,623,871 और 3,237,435 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा 32,603,569 मामले और 580,054 लोगों की मौत के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश बना हुआ है.
कोरोना के संक्रमण के मुताबिक भारत 21,077,410 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है.
तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शपथ लेने के बाद ही गरीबों को 2000 रुपये की कोरोना राहत का ऐलान किया है. इसका फायदा राज्य के दो करोड़ से ज्यादा राशन कार्डधारकों को मिलेगा.
यूपी में पंचायत चुनाव हो रही राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी की घटनाओं पर बीएसपी चीफ मायावती ने सरकार से कार्रवाई करने की अपील की है.
यूपी में अभी तक 18+ का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान 7 जिलों में चल रहा था . अब ये 11 और जिलों में सोमवार से शुरू होगा. ये जिले हैं- गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मथुरा, अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, झांसी, अलीगढ़
दिल्ली सरकार ने सभी मीडिया हाउस (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया / डिजिटल मीडिया / प्रिंट मीडिया) के लिए एक सामूहिक COVID-19 टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है. सरकार उनके कार्यालयों में टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में 3039 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. 4052 रिकवरी और 71 मौतें दर्ज की गई हैं.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ''राज्य में COVID-19 मामले बढ़ रहे हैं, कोरोना कर्फ्यू सफल नहीं रहा, इसलिए 10 मई को सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा. सभी होटल, पब और बार बंद रहेंगे. भोजनालय और सब्जी की दुकानें सुबह 6-10 बजे तक खोली जा सकती हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)