advertisement
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीनी कोरोना वैक्सीन सिनोफार्म को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है.
ध्र प्रदेश में कोरोनावायरस का कहर जारी है. यहां शुक्रवार को दर्ज आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 73 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. राज्य में इस दौरान कोरोना के 17,188 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 8,519 तक पहुंच गई है. वहीं कोरोना के कुल मामलों की संख्या 12,45,374 तक पहुंच चुकी है.
| जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने उलटफेर करते हुए स्पेन के राफेल नडाल को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. ज्वेरेव का सेमीफाइनल में सामना तीसरी सीड डॉमिनिक थीम से होगा. थीम ने मैड्रिड ओपन में तीन बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे जॉन इस्नर को 3-6, 6-3, 6-4 से हराया.
भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS विक्रमादित्य पर आग लगने की खबर आई है. लेकिन राहत की बात ये है हादसे में कोई जवान हताहत नहीं हुआ है. आग को भी बुझा दिया गया है.
चुनाव खत्म होने के बाद नई डीएमके की नई सरकार ने तमिलनाडु राज्य में 10 मई से 2 हफ्ते के लिए टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है.
भारत का रोजाना कोरोना डेटा आ गया है. लगातार तीसरे दिन देश में 4 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज टिम सिफर्ट कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं और वह अब आईपीएल 14 का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ स्वदेश नहीं लौटेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. सलामी बल्लेबाज सिफर्ट फिलहाल अहमदाबाद में आइसोलेट हैं, लेकिन वो चेन्नई जाएंगे और उसी अस्पताल में इलाज कराएंगे, जहां पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइक हसी इलाज करवा रहे हैं. सिफर्ट कोरोना पॉजिटिव होने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे.
मॉस्को ओलंपिक 1980 के स्वर्ण पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य रविंदर पाल सिंह का कोरोना संक्रमण बीमारी के कारण यहां एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे. 1984 लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलने वाले सिंह 24 अप्रैल से ही एक अस्पताल में भर्ती थे. उनकी तबीयत में सुधार होने और कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों को कोविड फैसिलिटी में भर्ती कराने की राष्ट्रीय नीति में बदलाव किया. कोविड फैसिलिटी में भर्ती के लिए कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट अनिवार्य नहीं है.
उत्तराखंड में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सरकारी, गैर-सरकारी और प्राइवेट बोर्डिंग स्कूल्स में समर वैकेशन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. सरकार ने कहा है कि अगर प्राइवेट स्कूल इस दौरान ऑनलाइन क्लास कराना चाहें, तो करा सकते हैं.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो दिल्ली की ऑक्सीजन सप्लाई में कटौती न करें. उन्होंने एक प्रेस ब्रीफिंग नें कहा, "आज दिल्ली में कोविड अस्पताल को 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. 5 तारीख को दिल्ली को 730 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला. 6 तारीख को 577 मीट्रिक टन मिला और कल 487 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिला. 487 मीट्रिक टन के साथ अस्पतालों को चलाना मुश्किल है.”
दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस के 17 हजार मामले सामने आए हैं. पिछले एक दिन में 20 हजार लोग ठीक हुए, और 332 लोगों की मौत हो गई. राजधानी में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 87 हाजर पहुंच गई है.
केरल में पिछले एक दिन में कोविड के 41 हजार नए मामले सामने आए. राज्य में एक दिन में 27 हजार लोग ठीक हुए और 64 मौतें रिपोर्ट की गईं. केरल में एक्टिव केसों की संख्या 4 लाख पार कर गई है. अब तक 5746 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के 26 हजार मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक दिन में 298 लोगों की मौत हो गई है. यूपी में एक्टिव केसों की संख्या 2.45 लाख है.
बिहार सरकार ने राज्य की प्राइवेट लैब में HRCT (हाई रिजॉल्यूशन सीटी) की कीमत पर लिमिट लगा दी है. राज्य में अब प्राइवेट लैब में सिंगल स्लाइस CT मशीन के लिए 2500 रुपये और मल्टी स्लाइस CT मशीन के लिए 3000 रुपये देने होंगे.
नेशनल हाइवे के जरिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई में कोई दिक्कत न आए, इसलिए सड़क और परिवहन मंत्रालय ने ऑक्सीजन ले जा रही गाड़ियों को टोल प्लाजा पर छूट दी है. लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन ले जा रही गाड़ियों को एंबुलेंस व्हीकल जैसा माना जाएगा, और अगले दो महीने या अगले आदेश तक इनपर छूट रहेगी.
अफगानिस्तान के काबुल में एक स्कूल के पास एक के बाद एक बम धमाकों में 25 लोगों की मौत हो गई. टोलो न्यूज के मुताबिक, ये ब्लास्ट सैय्यद-उल-शुहादा हाई स्कूल के पास हुआ. धमाकों में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
उत्तराखंड में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन 10 मई से शुरू होगा.
छत्तीसगढ़ में एक दिन में कोरोना वायरस के 12,239 मामले सामने आए, 371 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया और 223 लोगों की मौत हो गई. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1.30 लाख हो गई है. अब तक 8.42 लाख मामले सामने आ चुके हैं और मौतों की संख्या 10 हजार के पार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)