Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: कोरोना से एक दिन में 920 मौतें, अब तक सबसे ज्यादा

महाराष्ट्र: कोरोना से एक दिन में 920 मौतें, अब तक सबसे ज्यादा

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोविड के लिए एक शख्स का सैंपल लेती स्वास्थ्य कर्मचारी
i
कोविड के लिए एक शख्स का सैंपल लेती स्वास्थ्य कर्मचारी
(फोटो: PTI)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. .कहां जा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, वैक्सीनेशन की कितनी तैयारी, सब पर होगी हमारी नजर. आज सीएम ममता एक बार फिर लेंगी पश्चिम बंगाल के सीएम पद की शपथ

मेयर एरिक गारसेटी बन सकते हैं भारत में नए राजदूत

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन लॉस एंजिलिस के मेयर एरिक गारसेटी को भारत में नया राजदूत नियुक्त कर सकते हैं .

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 238 नए मामले

मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 238 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 6,794 है जिसमें 1,609 सक्रिय मामले, 5,168 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 17 मौतें शामिल हैं.

कश्मीर : सोपोर मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के नाथीपोरा इलाके में मंगलवार शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने कहा, "सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

महाराष्ट्र में कोविड से मौतों का आंकड़ा बढ़ा

महाराष्ट्र में कोविड-19 की मौतों और नए मामलों में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि मुंबई की स्थिति में सुधार हुआ है. मंगलवार को राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 71,000 तक जा पहुंचा. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी. सोमवार को राज्य में 567 मौतें हुई थीं, जबकि मंगलवार को 891 मौतें हुईं, इसके साथ मौतों का कुल आंकड़ा 71,742 तक जा पहुंचा.

पेट्रोल के दाम

दिल्ली में आज पेट्रोल 90.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.12 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 97.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.19 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल 92.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.09 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल 90.92 रुपये और डीजल 83.98 रुपये प्रति लीटर है.

उत्तर प्रदेश: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाया गया 'कोरोना कर्फ्यू' जारी है.

चुनाव पर विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले-लोकतंत्र में हम चुनाव नहीं रोक सकते.

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चुनावों पर कहा कि जब कोई महामारी आती है तो तर्क और सवाल होते हैं, लोगों ने चुनाव के बारे में कहा है, हम एक लोकतांत्रिक देश हैं, लोकतंत्र में हम चुनाव नहीं रोक सकते.

दिल्ली में 24 घंटे में 19953 नए केस

दिल्ली में कल कोरोना के 19,953 नए मामले सामने आए और 18,788 लोग रिकवर हुए और 338 मौतें हुईं. कुल मामले: 12,32,942 कुल रिकवरी: 11,24,771 कुल मत्यु: 17,752 सक्रिय मामले: 90,419

24 घंटे में कोरोना से रिकॉर्ड मौत

भारत में पिछले 24 घंटे मेंकोविड के 3,82,315 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,06,65,148 हुई. 3,780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,26,188 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 34,87,229 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,69,51,731 है.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा-

भारतीय रिज़र्व बैंक वर्तमान कोरोना के स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा, विशेष रूप से नागरिकों, व्यापारिक संस्थाओं और दूसरी लहर से प्रभावित संस्थानों के लिए अपने नियंत्रण के सभी संसाधनों और उपकरणों को तैनात करेगा. 

पश्चिम बंगाल: TMC प्रमुख ममता बनर्जी कोलकाता में राजभवन पहुंचीं

TMC प्रमुख ममता बनर्जी सीएम पद की शपथ लेने कोलकाता में राजभवन पहुंचीं. वो लगातार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए कुछ ही देर में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. वे लगातार अपने तीसरे कार्यकाल के लिए कुछ ही देर में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी.

ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण, तीसरी बार बनी बंगाल की मुख्यमंत्री

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने ममता को दी बधाई

मैं तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देता हूं. आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा. हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल

केरल के सबसे पुराने मेट्रोपॉलिटन फिलिपोस मार क्राइसोस्टॉम का निधन

डॉ फिलिप मार क्राइसोस्टॉम का निधन हो गया. जो तिरुवल्ला मुख्यालय के वरिष्ठतम महानगर के मुख्यालय मलंकरा मार थोमा सीरियन चर्च में काम करते थे.

मोदी सरकार लोगों को बचाने में नाकाम रही : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार जनता को राहत देने में विफल रही है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, "कोई टीका नहीं, कोई रोजगार नहीं, जनता कोरोना से पीड़ित है, और मोदी सरकार बिल्कुल विफल रही है. राहुल गांधी सरकार पर हमला करते रहे हैं और मंगलवार को कहा था कि लॉकडाउन एकमात्र विकल्प है जिसे आनंद शर्मा ने समर्थन दिया था,

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में DRDO 500 बेड का कोविड अस्पताल बना रहा है

डिविजनल कमिश्नर ने बताया, ''बडगाम अकेला जिला है जहां जिला अस्पताल नहीं है. DRDO यहां 500 बेड का अस्पताल बनाने जा रहा है, जिसमें 125 ICU बेड होंगे, वे इसे एक या डेढ़ महीने में पूरा करना चाहते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल के दौरे पर जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने उत्तर 24 परगना में चुनाव बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की

तस्वीरें बताती हैं कि बंगाल में TMC के नेताओं और ममता दीदी को आम आदमी की चीख पुकार सुनाई नहीं दे रही है, उन्होंने बंगाल को रक्तरंजित बना दिया है. सत्ता में आने और रहने के लिए वे बंगाल को रक्तरंजित बना रही हैं, बंगाल से राजनीतिक हिंसा समाप्त हो भाजपा इसके लिए कृतसंकल्प है,
जेपी नड्डा

लखनऊ में DRDO का कोविड अस्पताल शुरू

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में DRDO द्वारा बनाए गए कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, ''DRDO और आर्मी की तरफ से यह अस्पताल शुरू हो रहा है. पहले चरण में 250 बेड शुरू हो रहे हैं, जिसमें 150 बेड ICU के होंगे और 100 आइसोलेशन बेड ऑक्सीजन वाले होंगे.'

दिल्ली: DRDO एम्स ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगा रहा है.

पब्लिक इंटरफेस निदेशालय के एडिशनल डायरेक्टर ने कहा, ''ये एक मिनट में 1000 लीटर ऑक्सीजन जेनरेट करता है. NCR में 5 अस्पताल हैं, जहां 2-3 दिन में ये लगा दिए जाएंगे, अभी एक यहां और एक RML में लगाया जा रहा है,

दिल्ली: एक दिन में कोविड के 21 हजार केस, 311 लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के करीब 21 हजार मामले सामने आए, और 311 लोगों की मौत दर्ज की गई. कुल आंकड़ों की बात की जाए तो दिल्ली में 91 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिसमें से 50 हजार होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 26.37% है.

उत्तर प्रदेश: एक जिन में कोविड के 31 हजार केस

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 31,165 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, राज्य में 40,852 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं.

उत्तर प्रदेश: एटा के एसपी (क्राइम) राहुल कुमार का कोरोना से निधन

उत्तर प्रदेश के एटा के एसपी (क्राइम) राहुल कुमार का कोरोना वायरस से निधन हो गया है.

करीब 7 लाख 18+ लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 18 से 44 साल के बीच के 6.71 लाख लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है. देश में 1 मई से 18+ लोगों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी.

लखनऊ: रीफिलिंग के दौरान फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ऑक्सीजन रीफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से 2 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं.

उत्तराखंड: रूड़की में ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत, जांच के लिए पैनल गठित

उत्तराखंड के रूड़की में ऑक्सीजन की कमी से एक प्राइवेट अस्पताल में पांच मरीजों की मौत हो गई. मामले की जांच के लिए मजिस्ट्रेट स्तर के पैनल का गठन किया गया है, जिसमें मेडिकल एक्सपर्ट भी शामिल हैं.

दिल्ली: CM केजरीवाल ने वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास, पूसा रोड का दौरा करके वहां चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. भारत में 1 मई से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हुआ है.

हरियणा: 18+ के 1.75 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि राज्य में 18 से 44 साल के बीच के करीब 1.75 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. उन्होंने बताया, “18 से 44 आयु वर्ग के लोगों में लिए हमें 3 लाख डोज मिली हैं, जिनमें से 1.75 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं. अगले 2-3 दिन में हमें वैक्सीन की एक और खेप प्राप्त होगी.”

केरल: एक दिन में कोविड के 41 हजार मामले, 58 मौतें

केरल में 5 मई को कोविड के 41,953 मामले और 58 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,75,658 पहुंच गई हैं. अब तक कुल 13,62,363 मरीज रिकवर हुए हैं, जबकि कुल 5,565 मौतें दर्ज की गई हैं.

उत्तराखंड: कोविड के करीब 8 हजार मामले

उत्तराखंड में आज 7,783 नए कोविड मामले और 127 मौतें दर्ज की गई. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 59,526 है.

दिल्ली: AIIMS और RML अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगे

दिल्ली के एम्स और आरएमएल अस्पताल में दो हाई फ्लो मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के इंस्टॉल किया गया है. इससे कोविड मरीजों को आज से ही ऑक्लीजन सप्लाई किया जाएगा. सरकार ने बताया है कि ये इंस्टॉलेशन पीएम केयर्स फंड से किया गया है.

महाराष्ट्र: एक दिन में 57 हजार पॉजिटिव केस, 920 मौतें

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 57,640 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले एक दिन में 57 हजार लोगों को डिस्चार्ज किए गए, और 920 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में कोविड के करीब 7 लाख एक्टिव केस हैं.

उत्तराखंड: 3 जिलों में कोरोना कर्फ्यू 10 मई तक बढ़ा

उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 May 2021,07:29 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT