advertisement
देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. कहां जा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, वैक्सीनेशन की कितनी तैयारी, सब पर होगी हमारी नजर.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में रेमडेसिविर इंडेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में नर्स समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया है कि- 5 इंजेक्शन को सीज किया गया है.
भारत बायोटेक 1 मई से अपनी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन की आपूर्ति 18 राज्यों में कर रहा है. कंपनी ने मंगलवार को यह बात कही. हैदराबाद स्थित वैक्सीन निर्माता संस्थान ने ट्वीट कर कहा, ''हमारे प्रयासों में कमी नहीं आएगी, हम अपने टीके की निरंतर आपूर्ति जारी रखेंगे."
जिन राज्यों को टीके की आपूर्ति की जा रही है, वे हैं- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल.
भारत बायोटैक को 2-18 साल की उम्र के बच्चों पर कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के ट्रायल के लिए सब्जेक्टक एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,48,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,33,40,938 हुई. 4205 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,54,197 हो गई है. देश में एक्टिव केस की कुल संख्या 37,04,099 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,93,82,642 है.
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 15.93 करोड़ हो गए है, जबकि इस महामारी से मरने वालो की संख्या बढ़कर 33.1 लाख हो गई है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है। बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और इससे हुई मौतों की संख्या क्रमश: बढ़कर 159,305,473 और 3,312,199 हो गई है.
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 32,773,387 मामले और 582,791 मौतों के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश बना हुआ है.
ब्राजील में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,25,540 हो गया. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे पहले एक दिन में महामारी से 2,311 और लोगों की मौत की सूचना दी थी. पिछले 24 घंटों में, ब्राजील में कोरोना के 72,715 नए मामले सामने आए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 फरवरी, 2020 को देश का पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद ब्राजील में 15,282,705 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया है कि राज्य में दो लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया, “हर दिन 17-18 हजार पॉजिटिव मामले आ रहे हैं. मृत्यु का आंकड़ा 150-165 के बीच है. इस बार संक्रमण ग्रामीण इलाकों में फैला है. हम देश के पहले 5 राज्यों में हैं, जहां सक्रिय मामले 2 लाख पार हो गए हैं.”
साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि भारत में स्वदेशी वैक्सीन के प्रोडक्शन में तेजी लाने के लिए, सरकार बायटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के तहत, वैक्सीन निर्माताओं को आर्थिक मदद दे रही है. इसके तहत, कोवैक्सीन की उत्पादन क्षमता मई-जून तक डबल होने की संभावना है, वहीं, सितंबर 2021 तक हर महीने वैक्सीन के 10 करोड़ डोज तैयार होंगे.
दिल्ली कोर्ट का कहना है कि वह नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर 13 मई को आदेश सुनाएगा. दक्षिण दिल्ली के एक रेस्तरां में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की जमाखोरी से संबंधित मामले में कालरा पर केस दर्ज है.
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स से वैक्सीन जल्द इंपोर्ट करने की मांग की है. बनर्जी ने लेटर में लिखा कि पश्चिम बंगाल में 10 करोड़ और देश में 140 करोड़ लोगों को वैक्सीन चाहिए, ऐसे में अभी तक बहुत ही छोटा हिस्सा कवर हुआ है.
गुजरात के भरुच जिले में ट्रक से टक्कर के बाद एक वैन के गहरे गड्ढे में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है. इस हादस में 10 लोग घायल हो गए हैं.
आंध्र प्रदेश में आज कोरोना वायरस के 21,452 नए मामले सामने आए, और 89 लोगों की मौत हो गई. देश में पिछले 24 घंटों में19,095 रिकवरी दर्ज की गई. राज्य में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख पहुंचने वाली है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,781 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में 58,805 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. राज्य में एक दिन में 816 लोगों की मौत हो गई.
एक्टिव केस: 5,46,129
कुल मामले: 52,26,710
कुल मौतें: 78,007
कुल रिकवरी: 46,00,196
महाराष्ट्र के स्वास्ठ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कैबिनेट बैठक में, स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों ने राज्य में लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है, इस मामले पर आखिरी फैसला मुख्यमंत्री लेंगे.
मध्य प्रदेश में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 8,970 नए मामले और 84 मौतें दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में 10,324 रिकवरी रिपोर्ट की गई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 7 लाख पार कर गई है, जिसमें करीब 1 लाख एक्टिव केस हैं, और साढ़े 6 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोविड के 8,347 नए मामले सामने आए. राज्य में एक दिन में कोविड से 197 मौतें दर्ज की गईं. पंजाब में एक्टिव केसों की संख्या 80 हजार के करीब पहुंचने वाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑक्सीजन और दवाओं की उपलब्धता और आपूर्ति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)