Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019“चुनावों के दौरान CM का व्यवहार उचित नहीं था” - जगदीप धनखड़

“चुनावों के दौरान CM का व्यवहार उचित नहीं था” - जगदीप धनखड़

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. कहां जा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, वैक्सीनेशन की कितनी तैयारी, सब पर होगी हमारी नजर.

जर्मनी, ग्रीस और फिनलैंड से मेडिकल हेल्प लेकर विमान दिल्ली पहुंचा

जर्मनी, ग्रीस और फिनलैंड द्वारा दी गई मेडिकल हेल्प लेकर जर्मनी से एक विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा

बंगाल के 2 भाजपा विधायकों ने पार्टी के निर्देश पर दिया इस्तीफा

पश्चिम बंगाल में भाजपा के विधायकों की संख्या बुधवार को 77 से घटकर अब 75 हो गई. दो विधायकों ने पार्टी के निर्देश पर विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. ये दोनों सांसद हैं. ये विधानसभा चुनाव जीते और विधायक बने, लेकिन इनका सांसद बने रहना पार्टी के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा. कूच बिहार के सांसद निशीथ प्रमाणिक जिले के दिनहाटा से विधायक चुने गए थे.

12 मई को देशभर में 18,64,594 कोरोना टेस्ट हुए

12 मई को भारत में 18,64,594 कोरोना टेस्ट हुए हैं. अब तक कुल टेस्टिंग 30,94,48,585 हो चुकी है.

देश में 3.62 लाख नए कोरोना केस, 4120 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 3,62,727 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,37,03,665 हुई. 4,120 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,58,317 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,10,525 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,97,34,823 है.

AAP नेता राघव चड्डा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- केंद्र सरकार के पास वैक्सीन को लेकर कोई नीति नहीं है और राज्यों को केंद्र ने अपने हाल पर छोड़ दिया है. वैक्सीन ना होने से टीकाकरण केंद्र बंद हो गए हैं.जनवरी में भारत में वैक्सीन आ गई थी तो 3 महीने में मोदी सरकार ने हर किसी को वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई?

हरियाणा सरकार वैक्सीन के लिए जारी करेगी ग्लोबल टेंडर

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ जो सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है, वह है सभी को वैक्सीन देना, सभी को वैक्सीन मिल जाएं, इसके लिए हम ग्लोबल टेंडर जारी करने जा रहे हैं. दुनिया में हमें अगर कई से भी वैक्सीन मिल जाती है तो हम हरियाणा के सभी लोगों को वैक्सीन लगा देगें.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 1.43 करोड़ टीके 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को और 2,65,745 टीके 18-45 साल के लोगों को अभी तक लगाए गए हैं. दूर दराज के केंद्रों की आवश्यकता के लिए हम लोगों ने प्रदेश के अंदर अब तक 20,000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना के चलते सिविल सर्विस प्रीलिम्‍स परीक्षा टली

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 को 10 अक्टूबर 2021 तक स्थगित कर दिया है, यह परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. देश में बेकाबू होती कोरोना महामारी को देखते हुए UPSC ने परीक्षा को स्‍थगित कर दिया है.

दिल्ली में कम हो रहे कोरोना केस, लेकिन मौत के आंकड़ों में गिरावट नहीं

दिल्ली में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,489 नए मामले सामने आए और 15,189 रिकवरी दर्ज हुई. कोरोना के केसों में जहां कमी आ रही है, वहीं, मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिल्ली में पिछले एक दिन में 308 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली में कोविड केस:

  • एक्टिव केस: 77,717
  • कुल मामले: 13,72,475
  • कुल रिकवरी: 12,74,140
  • कुल मौतें: 20,618

दिल्ली होर्डिंग केस: जमानत के लिए नवनीत कालरा ने अब किया HC का रुख

दिल्ली के साकेत कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद, बिजनेसमैन नवनीत कालरा ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका डाली है. कालरा पर दक्षिण दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स इकट्ठा करने के आरोप में मामला दर्ज है.

देश के 24 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15% से ज्यादा

स्वास्थ्य मंत्री के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया है कि देश में 24 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15% से ज्यादा है. वहीं, 8 राज्यों में 5-15% पॉजिटिविटी रेट है. 4 राज्यों में 5% से कम पॉजिटिविटी रेट है.

कोरोना के ज्यादा केस वाले जिलों के DM के साथ PM की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के ज्यादा केस लोड वाले जिलों के डीएम के साथ 18 और 20 मई को बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. 18 मई को 9 राज्यों के 46 डीएम के साथ बैठक होगी, वहीं 20 मई को 10 राज्यों के 54 जिलों के डीएम के साथ मीटिंग होगी. न्यूज एजेंसी ANI ने सराकारी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

उत्तराखंड: एक दिन में कोविड के 7127 केस, 122 लोगों की मौत

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7,127 नए मामले दर्ज किए गए. पिछले एक दिन में कोविड से 122 मौतें हुईं, और 5748 रिकवरी रिपोर्ट की गई. राज्य में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 78 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं, अब तक 4245 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है.

"चुनावों के दौरान CM का व्यवहार उचित नहीं था" - जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री का व्यवहार उचित नहीं था. यह लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ था.”

असम में 18 हाथियों की मौत

असम के नयागांव में 18 हाथियों की मौत हो गई है. फॉरेस्ट मिनिस्टर परिमस सुकलावैद्य ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि हाथियों की मौत बिजली गिरने से इलेक्ट्रोक्यूशन से हुई है. मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 May 2021,07:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT