LIVE | नोएडा में अब रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.   

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कोरोना वैक्सीन
i
कोरोना वैक्सीन
(फोटो: iStock)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. कोरोना वायरस के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. कई राज्यों से ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेडों की कमी की खबरें सामने आ रही हैं. देश की इन सभी बड़ी खबरों पर आज हमारी नजर होगी.

दिल्ली शकूरबस्ती, आनंद विहार में आएंगे 75 आइसोलेशन कोच

उत्तर रेलवे ने दिल्ली सरकार की मांग पर आनंद विहार टर्मिनल और शकूरबस्ती में दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में 1,200 बेड के बराबर 75 आइसोलेशन कोच उपलब्ध कराए हैं. हल्के कोरोना मरीजों के लिए शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन पर 50 पूरी तरह से ऑपरेशनल कोविड केयर कोच (800 मरीजों की क्षमता वाले) रखे गए हैं, जबकि 400 मरीजों की क्षमता वाले 25 कोच सोमवार तक आनंद विहार स्टेशन पर रखे जाएंगे.

एयर एशिया ने दी यात्रा समय और तारीख में बदलाव की सुविधा

एयर एशिया इंडिया ने रविवार को कहा कि वह 15 मई 2021 तक बुक किए गए टिकट में यात्रा समय और तारीख बदलाव के लिए कोई शुल्क नहीं लेगी. कंपनी ने 15 मई तक बुकिंग के लिए सभी उड़ानों पर मुफ्त पुनर्निर्धारण की घोषणा की है. एयर एशिया इंडिया की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सभी बुकिंग के लिए 15 मई तक यात्रा समय और तारीख में असीमित मात्रा में बदलाव किए जा सकते हैं और इसके लिए यात्रियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.

लाहौर हिंसा: प्रतिबंधित टीएलपी और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प

लाहौर के मुल्तान रोड पर प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं, जिसमें कुछ समूह समर्थकों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए. सूत्रों ने कहा कि इस टकराव में 11 पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, जिनमें एक पुलिस उपाधीक्षक और अन्य लोगों को दंगाइयों ने बंधक बना लिया. मरकज में कुछ टीएलपी सदस्य कथित रूप से मारे गए हैं, लेकिन अब तक केवल दो मौतों की पुष्टि की गई है.

पूर्व रक्षा राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का निधन

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का रविवार को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

JDU विधायक मेवालाल चौधरी का निधन

JDU विधायक और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी का COVID की वजह से पटना के एक अस्पताल में निधन हो गया है.

उत्तर प्रदेश: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. अमरोहा, वाराणसी जैसी कई जगहों पर लोग वोट करने मतदान केंद्र पहुंचे हैं.

हॉन्गकॉन्ग ने भारत तक की सभी उड़ानें रद्द कीं

हॉन्गकॉन्ग ने भारत तक की सभी उड़ानें 20 अप्रैल से 3 मई तक रद्द कर दी हैं. ये फैसला भारत में COVID19 मामले बढ़ने की स्थिति में लिया गया है.

इराक: अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हवाई हमला

इराक में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन बलों की मौजूदगी वाले सैन्य हवाई अड्डे को निशाना बनाकर रविवार को कई रॉकेट दागे गए, जिसमें दो इराकी गार्ड घायल हो गए हैं. सेना ने इसकी जानकारी दी है. डीपीए समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना के मीडिया सेंटर ने अपने दिए एक बयान में कहा है कि उत्तरी बगदाद के बलाद एयरबेस पर पांच रॉकेट दागे गए.

दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 14.11 करोड़

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14.11 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 30.1 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 141,113,721 और 3,017,412 है.

कोलकाता में रैली नहीं करेंगी ममता

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपनी चुनावी रैलियों को रद्द कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

देश में पिछले 24 घंटों में 2.73 लाख COVID केस, 1,619 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हुई. 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है.

कल तक कोरोना के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए गए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,56,133 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

गुजरात में कोरोना मौतों पर सही सूचना नहीं दी जा रही: चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को आरोप लगाते हुए यह कहा कि गुजरात में कोरोना संबंधी मौतों के बारे में सही सूचना नहीं दी जा रही है. मीडिया रिपोटरें का हवाला देते हुए चिदंबरम ने कहा, कोविड संबंधी मौतों को लेकर गलत रिपोर्ट पेश किया जा रहा है, इनके पीछे दिल का दौरा पड़ने या क्रॉनिक डायबिटीज को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

दिल्ली: ड्रग इंस्पेक्टर्स को खरीद प्रक्रिया मॉनिटर करने का निर्देश

दिल्ली सरकार ने ड्रग इंस्पेक्टर्स को खरीद प्रक्रिया मॉनिटर करने का निर्देश दिया है. इंस्पेक्टर्स से कहा गया है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर दिए जाने से लेकर उनकी खेप मिलने तक की प्रक्रिया की देखरेख की जाए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

DRDO ने यूपी में ऑक्सीजन के 150 जंबो सिलिंडर सप्लाई किए

DRDO ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर यूपी सरकार को ऑक्सीजन के 150 जंबो सिलिंडर सप्लाई किए हैं. इसके अलावा 1000 सिलिंडर भी भेजे जाएंगे.

पीएम मोदी आज सुबह 11:30 बजे COVID स्थिति पर बैठक करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:30 बजे COVID19 संबंधित स्थिति पर एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

यूएस बार शूटिंग में 3 की मौत, 1 गिरफ्तार

अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एक बार में शूटिंग की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना में तीन लोग मारे गए थे और तीन घायल हुए थे. एनबीसी न्यूज ने बताया कि केनोशा काउंटी शेरिफ विभाग ने रविवार को एक बयान में कहा कि जिस व्यक्ति का नाम जारी नहीं किया गया था, उसे फस्र्ट-डिग्री के तहत जानबूझकर हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था.

हिमाचल बोर्डिग स्कूल में छात्र समेत 49 कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच एक बोर्डिग स्कूल के 49 छात्र और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोलन जिले के धरमपुर शहर के पास पाइनग्रोव स्कूल के कुल 49 स्टाफ और छात्रों का कोरोनावायरस परीक्षण सकारात्मक आया है. इसके साथ ही सोलन जिले में स्थित दो स्कूलों में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 150 हो गई.

मायावती बोलीं, 'आक्सीजन सप्लाई को प्राथमिकता दे सरकार'

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने विभिन्न राज्यों आक्सीज की कमीं पर चिंता जताई है. इसे देखते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज हेतु आक्सीजन की जबर्दस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे.

राजस्थान में आज से 15 दिन का लॉकडाउन

राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्य सरकार ने सामवार से 15 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. लॉकडाउन आज से लेकर 3 मई तक जारी रहेगा. रविवार को देर रात नई गाइडलाइन जारी की गई और लॉकडाउन को जन अनुशासन पखवाड़ा का नाम दिया गया. वहीं आवश्यक ऑफिस को छोड़कर अन्य कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया.

टेक्सास : 3 की गोली मारकर हत्या, संदिग्ध की हुई पहचान

अमेरिकी राज्य टेक्सास में गोलीबारी की घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध की पहचान के लिए उसकी तलाश जारी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक ब्रीफिंग के दौरान अधिकारियों ने घोषणा की कि 41 वर्षीय स्टीफन निकोलस ब्रोडरिक को संदिग्ध शूटर माना गया है.

यूपी: एक ही पुलिस स्टेशन के 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक ही पुलिस स्टेशन के 7 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए, जिसके बाद पुलिस स्टेशन को बंद कर दिया गया है. संक्रमित पुलिस अधिकारियों और अन्य कर्मचारी घर पर क्वारंटीन हैं और हयात नगर पुलिस स्टेशन को अगले 48 घंटों के लिए सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया है.

PM मोदी आज शाम 4:30 बजे COVID स्थिति पर डॉक्टरों से बातचीत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की स्थिति पर देशभर के प्रमुख डॉक्टरों से बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री शाम 6 बजे देश की शीर्ष फार्मा कंपनियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

कर्फ्यू के ऐलान के बाद दिल्ली मेट्रो ने सेवाएं की सीमित 

दिल्ली में लगने वाले कोविड कर्फ्यू के ऐलान के बाद दिल्ली मेट्रो अपने सेवाएं इस दौरान सुबह 8 से 10 बजे और शाम को 5 से 7 बजे तक के लिए सीमित कर दी हैं. इस दौरान मेट्रो ट्रेन 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी. बाकी दिन में मेट्रो की सेवाएं एक घंटे के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी. सिर्फ वैधानिक आईडी कार्ड दिखाने पर ही ट्रैवल करने की इजाजत होगी.

नागपुर को शाम 8 बजे तक दो 10,000 रेम्डेसिविर इंजेक्शन:HC

बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने महाराष्ट्र सरकार को आदेश दिया है कि नागपुर शहर को आज शाम 8 बजे तक रेम्डिसिविर के 10 हजार इंजेक्शन की सप्लाई की जाए.

पूर्व PM मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव,AIIMS में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें AIIMS ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

1 मई से फेज-3 वैक्सीनेशन, 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र की तरफ से बताया गया है कि 1 मई से 18 साल से ऊपर सभी लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध होगी. बता दें कि तमाम विपक्षी दल और एक्सपर्ट पिछले कई दिनों से इसकी मांग कर रहे थे. सरकार ने कहा है कि 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें सभी को वैक्सीन दी जाएगी.

नोएडा में अब रात 8 से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू

दिल्ली एनसीआर में आने वाले गौतमबुद्ध नगर में अब नाइट कर्फ्यू का वक्त बढ़ा दिया गया है. अब रात आठ बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

हरियाणा: कुंभ मेला और दिल्ली किसान प्रदर्शन से लौटने वालों का होगा कोरोना टेस्ट

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा है कि कुंभ मेला और दिल्ली किसान प्रदर्शन से लौटने वालों का कोरोना टेस्ट होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Apr 2021,07:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT