Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चक्रवात ताऊ ते: कोझिकोड से समुद्र में गए 15 मछुआरे लापता

चक्रवात ताऊ ते: कोझिकोड से समुद्र में गए 15 मछुआरे लापता

देश और दुनिया की तमाम खबरें के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Latest News in Hindi Live Updates
i
Latest News in Hindi Live Updates
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. इसमें चुनावी खबरों से लेकर से खेल और बॉलीवुड से अर्थव्यवस्था तक की ताजा खबरें शामिल होंगी. भारत कोरोना के बढ़ते मामलों और ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है. केरल में कोरोना के बीच ताऊ ते तूफान का भी कहर देखने को मिल रहा है. मिडिल ईस्ट में इजरायल और गाजा के बीच तनाव जारी है. इन सभी मु्द्दों पर आज हमारी नजर होगी.

कोविड-19: देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18 करोड़ के पार

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,21,99,668 हो गया है. 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 5,58,477 लाभार्थियों को 15 मई को COVID वैक्सीन की पहली डोज मिली. कुल मिलाकर 32 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में इस आयु वर्ग के लोगों को 48,21,550 डोज लगाई गई हैं.

पश्चिम बंगाल में आज से 30 मई तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पश्चिम बंगाल में आज से 30 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

अति गंभीर तूफान में बदला 'ताऊ ते', 18 मई को गुजरात तट को पार करेगा

तूफान ताऊ ते अति गंभीर तूफान में बदल गया है. तूफान 16 मई को सुबह ढाई बजे दक्षिण-पश्चिम में पंजिम-गोवा से लगभग 150 किमी, मुंबई से 490 किमी दक्षिण में, वेरावल, गुजरात के 730 किमी पश्चिम में केंद्रित था. मौसम विभाग के मुताबिक, तूफान 18 मई की सुबह पोरबंदर और महुवा भावनगर जिला के बीच गुजरात तट को पार करेगा.

"स्पुतनिक V वैक्सीन का दूसरा बैच भारत पहुंचा, नए स्ट्रेन के पर भी असरदार" - रूस

स्पुतनिक V वैक्सीन का दूसरा बैच भारत हैदराबाद पहुंच गई है. भारत में रूस के एंबैस्डर निकोले कुदाशेव ने कहा, “रूस के विशेषज्ञों ने इस बात की घोषणा की है कि ये कोविड-19 के नए स्ट्रेन के लिए भी कारगर है.

कांग्रेस नेता राजीव सातव का निधन, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना वायरस से निधन हो गया है. सातव के निधन पर तमाम नेताओं ने सांत्वनाएं व्यक्त की हैं.

भारत: एक दिन में कोविड के 3.11 लाख केस, 4077 लोगों की मौत

भारत में 16 मई को कोरोना वायरस के 3.11 लाख केस रिकॉर्ड किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले एक दिन में 4077 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब तक 2.70 लाख लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है. वहीं, देश में एक्टिव केसों की संख्या 37 लाख से गिरकर 3.61 लाख हो गई है.

कर्नाटक: तूफान ताऊ ते की वजह से 4 की मौत, 73 गांव प्रभावित हुए

कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) के मुताबिक, ताऊ ते तूफान की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में 6 जिलों, 3 तटीय जिलों और 3 मलनाड जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई. अब तक 4 लोगों की जान चली गई है. तूफान से 73 गांव प्रभावित हुए.

दिल्ली में फिर एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, CM केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में फिर एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

अगले 3 दिन में राज्यों को मिलेगी 51 करोड़ वैक्सीन - स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले 3 दिनों में 51 लाख वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. भारत सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 1.84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

PM मोदी ने 3 राज्यों और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से कोविड हालात पर बात की. इस दौरान पीएम ने मुख्यमंत्रियों से संक्रमण रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भी चर्चा की.

ताऊ ते तूफान के कारण मुंबई में आज हो सकती है तेज बारिश - IMD

IMD उप-महानिदेशक जयंत सरकार ने कहा कि चक्रवात ताऊ ते की वर्तमान स्थिति ईस्ट सेंट्रल अरेबियन सागर है. यह अगले 24 घंटों में और तेज होगा. 18 मई की सुबह इसके गुजरात पार करने की संभावना है. मुंबई में आज भारी बारिश की संभावना है. कल तेज से बहुत तेज बारिश हो सकती है और 18 तारीख को मध्यम बारिश होगी. मुंबई में आज और कल 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन तेज हवाओं से नुकसान होने की संभावना है.

पंजाब: लुधियाना में 23 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

पंजाब के लुधियाना जिले में कोरोना कर्फ्यू के कारण लगे प्रतिबंधों को 23 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

स्पुतनिक V की दूसरी खेप भारत आई

रूसी COVID-19 वैक्सीन स्पुतनिक V की दूसरी खेप में 60000 खुराकें रविवार को भारत आई हैं.

मुरादाबाद में पुलिस पर पथराव और फायरिंग

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में एक इलाके में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की. पुलिस अधीक्षक ने बताया, "हमें इलाके में कुछ लोगों के जुआ और सट्टा खेलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई. 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जांच जारी है."

दिल्ली में 24 घंटे में COVID-19 के 6456 नए मामले

दिल्ली में 24 घंटे में COVID-19 के 6456 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 9706 लोग डिस्चार्ज हुए और 262 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई.

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में COVID-19 के 10682 नए मामले

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में COVID-19 के 10682 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 24837 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 311 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 163003 हो गई है.

चक्रवात ताऊ ते: कोझिकोड से समुद्र में गए 15 मछुआरे लापता

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कोझिकोड के बेपोर बंदरगाह से पांच मई को समुद्र में उतरे कम से कम 15 मछुआरे लापता हैं. ये सभी तमिलनाडु के मूल निवासी हैं. 5 मई को बेपोर के तट से रवाना हुई 'अजमीर शा' नाव लापता है और नाव पर सवार किसी भी मछुआरे के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसी बीच एक अन्य नाव जो उसी समय बेपोर से समुद्र में गई थी, उसके इंजन में कुछ यांत्रिक खराबी के कारण वो गोवा तट पर पहुंच गई है.

आंध्र प्रदेश में 24 घंटों में 24171 नए COVID-19 मामले

आंध्र प्रदेश में 24 घंटों में 24171 नए COVID-19 मामले, 101 मौतें और 21101 रिकवरी दर्ज.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 May 2021,07:31 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT