Home News India LIVE | सुवेंदु अधिकारी ने दिल्ली में की अमित शाह से मुलाकात
LIVE | सुवेंदु अधिकारी ने दिल्ली में की अमित शाह से मुलाकात
देश और दुनिया के तमाम LIVE अपडेट्स यहां जानिए
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
Latest news in Hindi 28 June 2021
(फोटो: Quint)
✕
advertisement
देश और दुनिया की तमाम अपडेट के लिए पढें लेटेस्ट लाइव, खबर राजनीति से जुड़ी हो या खेल और मनोरंजन की दुनिया का जानना हो हाल हर खबर की एक-एक अपडेट से आपको रखेंगे अपडेट. दुनिया में कोरोना ने कहां-कहां बरपाया कहर, इस वायरस से बचने के लिए हम कितने हैं तैयार.
NCR में हो सकती है हल्की बारिश
आज भी NCR में तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तेज हवा चलेंगी, 2-3 तारीख को हल्की बारिश हो सकती है और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है: IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र, नई दिल्ली के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव
पुलिस एनकाउंटर में एक 25,000 रुपए का इनामी बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में पुलिस एनकाउंटर में एक 25,000 रुपए इनामी बदमाश घायल हुआ, पुलिस अधिकारी ने बताया, "पुलिस चेक पोस्ट पर मोटरसाइकिल में दो लोग आ रहे थे उन्हें रोकने का इशारा किया गया लेकिन वे नहीं रुके. पुलिस ने पीछा किया जिसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की
सरकारी पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को 2-17 साल की उम्र के बच्चों पर को-वैक्सिन के चरण 2 और 3 के दैनिक परीक्षण करने की अनुमति देने के खिलाफ सिफारिश की: सूत्र
भाजपा के पूर्व सांसद का निधन
संत कबीर नगर से भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार देर रात को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 49 वर्ष के थे
सरकारी पैनल ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोवावैक्स (2-17 आयुवर्ग के लिए बनाई गई COVID19 वैक्सीन का परीक्षण पहले वयस्कों पर पूरा करने को कहा है: सूत्र
सिलेंडर के दाम बढ़े
सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 25.50 रुपए बढ़े. 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 834.50 रुपये होगी. 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और दिल्ली में इसकी कीमत 1,550 रुपये होगी: सूत्र
कोविड 19: 24 घंटे में कोरोना के 48,786 नए केस
24 घंटे में भारत में कोरोना के 48,786 नए केस, 61,588 लोग रिकवर हुए
जदयू विधायक शशिभूषण हजारी का निधन, नीतीश ने जताया शोक
बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान के विधायक शशिभूषण हजारी का गुरुवार सुबह दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया, उनके निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताा जनता दल (युनाइटेड) के नेता शशिभूषण हजारी काफी समय से हेपेटाइटिस बी बीमारी से ग्रसित थे और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने गुरुवार को अंतिम सांस ली.
डॉक्टर रेड्डीज को स्पूतनिक लाइट के फेज-3 ट्रायल की मंजूरी नहीं, SEC ने किया इनकार
PM नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया के 6 वर्ष पूरा होने पर कहा
कोविड काल में हमने अनुभव किया कि डिजिटल इंडिया ने हमारे काम को कितना सरल बना दिया। कल्पना कीजिए कि अगर डिजिटल कनेक्टिविटी नहीं होती तो कोरोना में क्या स्थिति होती। डिजिटल इंडिया मतलब सबको अवसर, सबको सुविधा, सबकी भागीदारी:
सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के कारणों की जांच के लिए SIT की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गुलशन कुमार हत्याकांड: बॉम्बे हाईकोर्ट ने हत्यारों की उम्रकैद बरकरार रखी
बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को 24 साल पहले एक मंदिर के पास भजन गायक और टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की सनसनीखेज दिनदहाड़े हत्या के दोषी अब्दुल रऊफ दाऊद मर्चेंट को सुनाई गई उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है.
शुभेंदु अधिकारी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ातदिल्ली: पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार
साइबर क्राइम पुलिस की एक टीम ने गुरुग्राम के सेक्टर-48 इलाके में संचालित एक अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कहा कि कॉल सेंटर ज्यादातर अमेरिकी नागरिकों को उनके सामाजिक सुरक्षा नंबर (एसएसएन) को ब्लॉक करने की धमकी देता था और प्रति ग्राहक सेवा शुल्क के रूप में 100 से 800 डॉलर लेता था.
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक की
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कुल 32.92 करोड़ (32,92,01,800) से अधिक वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराई गई हैं. आज सुबह 8 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इसमें से कुल 31,67,50,891 डोज़ इस्तेमाल की गई हैं.
नेशनल डॉक्टर डे पर पीएम मोदी का संबोधन
नेशनल डॉक्टर डे पर पीएम मोदी ने कहा है कि- 'डॉ बी. सी. रॉय की स्मृति में मनाया जाने वाला ये दिन हमारे डॉक्टर्स के, हमारी मेडिकल फ्रेटर्निटी के उच्चतम आदर्शों का प्रतीक है. खासतौर पर पिछले 1.5 साल में हमारे डॉक्टर्स ने जिस तरह देशवासियों की सेवा की है वह एक मिसाल है.'
मैं 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद देता हूं, आभार प्रकट करता हूं. डॉक्टर्स को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जा सकता है. कई बार ऐसा लगने लगता है कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे, लेकिन डॉक्टर्स ऐसे मौकों पर किसी देवदूत की तरह जीवन की दिशा बदल देते हैं.
पीएम मोदी
कृषि मंत्री तोमर ने कहा- कानून वापस नहीं, बातचीत के लिए तैयार
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि- हमने किसान यूनियनों को कहा है कि सरकार कृषि कानूनों के प्रावधानों पर बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन कानून वापस नहीं लिए जाएंगे.
कर्नाटक में कोरोना के 3,203 नए केस, 94 लोगों की मौत
कर्नाटक में कोरोना वायरस के 3,203 नए मामले आए, 14,302 लोग डिस्चार्ज हुए और 94 लोगों की कोरोना से मौत हुई.
सक्रिय मामले: 65,312
कुल रिकवरी: 27,46,544
कुल मौतें: 35,134
भारत को दिया जाएगा स्पूतनिक लाइट का डेटा
रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक अब भारत में अपनी सिंगल डोज वैक्सीन स्पूतनिक लाइट का सेफ्टी डेटा पेश करेगी. डॉक्टर रेड्डीज ने ये जानकारी दी है.
शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हराने वाले बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है.
जम्मू-कश्मीर में अब 800 केंद्रीय कानून लागू- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कश्मीर को लेकर कहा कि, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद यहां 800 केंद्रीय कानून लागू होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)