advertisement
देश और दुनिया की खबरें एक साथ लेटेस्ट अपडेट में यहां पढ़ें, खेल जगत की खबर हो या मनोरंजन से जुड़ी न्यूज. बिजनेस की हर छोटी-बड़ी अपडेट. कैसे कहर बरसा रहा है कोरोना वायरस. देश में वैक्सीनेशन का क्या है हाल. राजनीति में क्या हलचल, हर अपडेट एक साथ यहां पढ़ें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एलपीजी सिलिंडर लीक होने के बाद भीषण आग लग गई. जिसमें कई लोगों के झुलसने की खबर है. बताया गया है कि खाना बनाते हुए ये हादसा हुआ. आग बुझाने पहुंचे पड़ोसी भी झुलस गए.
पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक जयंत नासकर का निधन हो गया है. उन्हें कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था, जिसके बाद वो रिकवर भी हो गए थे.
पार्टी में बगावत का सामना कर रहे चिराग पासवान ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि, "मैंने उनसे सदन में मेरे चाचा पशुपति कुमार पारस को लोक जनशक्ति पार्टी का नेता चुने जाने पर उनके द्वारा लिए गए निर्णय के संदर्भ में बातचीत की." पासवान ने इसे गैरकानूनी बताया.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. जिसमें तमाम दलों को न्योता दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने बताया है कि उन्हें भी इस बैठक का न्योता मिला है.
पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से बताया गया है कि राज्य की 10वीं बोर्ड परीक्षओं के नतीजे 20 जुलाई को घोषित किए जाएंगे और 12वीं के नतीजे इस महीने के आखिर तक जारी कर दिए जाएंगे.
भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. राजकीय सम्मान के साथ चंडीगढ़ में मिल्खा सिंह का अंतिम संस्कार किया गया.
पश्चिम बंगाल चिट फंड घोटाला मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने सारदा रियल्टी की पूर्व डायरेक्टर देबजनी मुखर्जी को जमानत दे दी है.
देशभर में कोरोना के चलते 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया जा रहा है, इसी बीच अब त्रिपुरा सरकार ने भी बताया है कि राज्य की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया गया है. जो छात्र परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें बाद में इसका मौका दिया जाएगा.
न्यूजीलैंड के साथ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं. दोनों ओपनर बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. रोहित शर्मा ने 34 और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए.
उत्तर प्रदेश की राजनीति में चुनाव से पहले कई फेरबदल होने की खबरें हैं. इसी बीच अब पूर्व आईएएस अधिकारी और पीएम मोदी के काफी करीबी एके शर्मा को यूपी बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. उनके अलावा अर्चना मिश्रा को लखनऊ प्रदेश मंत्री और अमित वाल्मीकि को बुलंदशहर का प्रदेश मंत्री बनाया गया है.
उत्तर प्रदेश बीजेपी ने एमएलसी एके शर्मा को पार्टी की प्रदेश यूनिट का उपाध्यक्ष नियुक्त किया ह.
तेलंगाना कैबिनेट ने राज्य में लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाने का फैसला किया है.
WTC Final 21: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है. कल प्रदेश में कोरोना के 110 मामले आए. कई जिलों में एक भी मामला नहीं आ रहा है और कई जिलों में 1-2 मामले आ रहे हैं लेकिन वायरस तो अभी है.''
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने आज 6 बहादुर जवानों की शहादत को नमन करते हुए ये फैसला लिया है कि सरकार उनके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की राशि देगी. इसमें से तीन वायु सेना, दो दिल्ली पुलिस और एक सिविल डिफेंस का जवान है.''
दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उनके आवास से रवाना हुए.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ''पूर्व भारतीय धावक मिल्खा सिंह का पंजाब सरकार राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करेगी. साथ ही पंजाब में सम्मान के तौर पर एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा.''
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, ''राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक 28.50 करोड़ से ज्यादा (कोरोना) वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. इसमें वेस्टेज सहित कुल खपत 25,63,28,045 डोज (सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार) है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 2.87 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं.''
दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे.
भारत-चीन गतिरोध पर वायु सेना प्रमुख आरके सिंह भदौरिया ने कहा, ''एक साल पहले जब ये हुआ था हमने तैनाती की थी. उसके बाद एक साल में हमारी ताकत को कम करने का तो सवाल ही पैदा नहीं है. इस एक साल में हमने भी कदम उठाए हैं और काम किया है. हमारी क्षमता जो एक साल पहले थी आज उससे कहीं ज्यादा है.''
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में COVID-19 के 60753 कन्फर्म्ड केस सामने आए हैं, इस दौरान कोरोना वायरस की वजह से 1647 लोगों की मौत हुई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया, ''भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,02,009 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 38,92,07,637 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.''
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारदर्शिता के साथ विकास के क्रम में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यक्रमों की शुक्रवार को गहन समीक्षा की. शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर का सर्वांगीण विकास और जनता का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) में नेतृत्व संकट के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा संस्थापक दिवंगत रामविलास पासवा के बेटे चिराग पासवान की योजना इन दिनों अक्सर लीक होती दिख रही है. शुक्रवार को चिराग पासवान और लोजपा यूथ विंग के नेता संजीव सरदार के बीच एक कथित ऑडियो बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई. हालांकि, आईएएनएस वायरल ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर रहा है.
कर्नाटक भाजपा प्रभारी अरुण सिंह ने तीन दिनों तक बैठक करने के बाद शुक्रवार को असंतुष्ट नेताओं को पार्टी या उसके राज्य नेतृत्व के खिलाफ नहीं बोलने की सख्त चेतावनी जारी की और कहा कि बीएस येदियुरप्पा राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. सिंह बुधवार शाम अपने आगमन के पहले दिन से ही इस बात पर कायम थे कि राज्य में नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं होगा.