advertisement
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत की तमाम बड़ी खबरों को यहां पढ़िए. चाहे खेल जगत से जुड़ी खबरें हों या राजनीति से जुड़ी घटनाएं, बिजनेस न्यूज की अपडेट्स हों या बॉलीवुड से जुड़ी सुर्खियां, यहां आपको एक ही जगह पर मिलेगा पूरा का पूरा अपडेट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
झारखंड में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए, 111 लोग ठीक हुए.
सक्रिय मामले: 831
कुल मौतें: 5,113
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत अपने इस्तीफे की खबरों के बाद रात 9.30 पर मीडिया से बात करेंगे.
संसद का मॉनसून सत्र इसी महीने 19 जुलाई से शुरू होगा.
गोवा सरकार ने राज्य स्तरीय कोरोना कर्फ्यू 12 जुलाई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि अभी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की मंजूरी दी गई है.
5 जुलाई से उत्तर प्रदेश में सिनेमा हॉल, जिम, स्टेडियम खोलने की मंजूरी दे दी गई है.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद आज से पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ विधानसभा पहुंच गए हैं.
एक बार फिर से किसानों और सरकार के बीच बातचीत शुरू होने की उम्मीद दिख रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, "किसान यूनियनों को कृषि कानूनों के जिन बिंदुओं पर आपत्ति है उन बिंदुओं पर भारत सरकार खुले मन से विचार करने के लिए तैयार है."
साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर ने एनसीपी नेता शरद पवार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कृषि कानूनों पर कहा है कि सभी कानून बदले जाने की आवश्यकता नहीं है. जिन बिंदुओं पर आपत्ति है उनपर विचार करके उन्हें बदला जाना चाहिए.
नरेंद्र तोमर ने कहा, "मैं उनके वक्तव्य का स्वागत करता हूं. केंद्र सरकार आपके द्वारा व्यक्त भाव से सहमत है. हमने 11 बार किसान यूनियन से इस बारे में बात की है. केंद्र सरकार बातचीत से जल्द हल निकालना चाहती है ताकि सभी किसान आंदोलन समाप्त करके घर जाएं और ठीक से खेती करें."
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला तिहाड़ जेल से रिहा. जेल से रिहा होने के बाद ओम प्रकाश चौटाला अपने घर पहुंचे. बता दें कि जेबीटी (जूनियर बेसिक ट्रेनिंग) भर्ती घोटाले में ओम प्रकाश चौटाला की सजा पूरी कर चुकी है.
पंजाब में बिजली की भारी कटौती का आदेश आया है. पंजाब के सीएम ने सभी सरकारी कार्यालयों से बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की है, क्योंकि राज्य में बिजली की डिमांड 14500 मेगावाट तक पहुंच गई थी. बिजली के इस्तेमाल को देखते हुए सरकारी दफ्तरों में काम के घंटे कम कर दिए गए हैं.
पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा मामले में आज कलकत्ता हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को चुनाव के बाद हुई हिंसा से संबंधित सभी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया. साथ ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने यअपने आदेश में कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार का दूसरी अटॉप्सी जांच कमांड अस्पताल कोलकाता में किया जाएगा.
इस मामले में अदालत ने जादवपुर के डीएम, पुलिस प्रमुख/एसपी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है और पूछा है कि कि क्यों उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू न की जाए.
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की जांच 13 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. अब अगली सुनवाई 13 जुलाई को होगी.
DRDO और L&T द्वारा तैयार किए '12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम' को सेना में शामिल किया गया. ब्रीजिंग सिस्टम सेना को नदी, नहर या पहाड़ी जगहों पर पुलनुमा व्यवस्था के जरिए आगे बढ़ने में मदद करेगा.
सेनाध्यक्ष ने बताया, "आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की तरफ यह सफल कदम है. इसको बनाने वाले मैं सभी लोगों की सरहाना करता हूं. इसके सेना में शामिल होने से सेना की ताकत बढ़ेगी."
भारतीय स्प्रिंटर दुती चंद विश्व रैंकिंग के जरिए टोक्यो ओलंपिक के 100 और 200 मीटर रेस के लिए क्वॉलिफाई कर गईं हैं. केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "मैं दुती चंद को 100 मीटर और 200 मीटर दोनों में विश्व रैंकिंग के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि हमारे एथलीट Tokyo2020 में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे."
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि मुठभेड़ में सेना के एक जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 4 आतंकवादी को जवानों से घेर रखा है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 42,64,123 वैक्सीन लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 34,00,76,232 हुआ.
पिछले 24 घंटे में भारत में COVID19 के 46,617 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,04,58,251 हो गई है. वहीं 853 लोगों की मौत भी हुई है. अबतक कोरोना से मरने वालों की 4,00,312 हो गई है. 59,384 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,95,48,302 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,6374 है.
अर्निया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन की गतिविधि देखी गई है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मुताबिक बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने आज सुबह लगभग 4:25 बजे पाकिस्तानी हेक्साकॉप्टर पर फायरिंग की, जो अरनिया सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था. फायरिंग से हेक्साकॉप्टर तुरंत वापस चला गया.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में गु कोरोना वायरस के लिए 18,80,026 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,42,51,520 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) का कहना है कि उनकी सिंगल-डोज कोविड -19 रोधी टीका वायरस के डेल्टा (Delta) वेरिएंट के खिलाफ असरदार है.
टोक्यो ओलंपिक के लिए स्विमर माना पटेल क्वालीफाई कर गई हैं. बैकस्ट्रोक स्विमर माना पटेल टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली महिला और तीसरी भारतीय तैराक बन गई हैं.
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के हंजिन राजपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है.