advertisement
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत की तमाम बड़ी खबरों को यहां पढ़िए. चाहे खेल जगत से जुड़ी खबरें हों या राजनीति से जुड़ी घटनाएं, बिजनेस न्यूज की अपडेट्स हों या बॉलीवुड से जुड़ी सुर्खियां, यहां आपको एक ही जगह पर मिलेगा पूरा का पूरा अपडेट.
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 374 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई है. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 17,979 है जिसमें 4,227 सक्रिय मामले, 13,667 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 85 मौतें शामिल हैं.
पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच आज दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग होनी है. नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह आमने-सामने हैं. पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू के दिए बयान ‘पंजाब में दो परिवार फायदा उठा रहे’ हैं पर कहा कि पार्टी जानकारी जुटा रही है. इसके बाद उनके बयान का आकलन किया जाएगा. अब जब मामला कांग्रेस अध्यक्ष के पास है तो अखबारों के जरिए कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.
हरीश रावत ने कहा, हम सुबह 11 बजे (आज) फिर मिलेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने कुछ बिंदुओं पर चर्चा करने में रुचि दिखाई है, कमेटी उन पर कैप्टन अमरिंदर सिंह से चर्चा करेगी.”
मध्य प्रदेश ने COVID19 के खिलाफ मेगा इनोक्यूलेशन ड्राइव के दौरान सोमवार को 16,73,858 टीके की खुराक दी.
भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 16,64,360 सैंपल टेस्ट किए गए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अबतक कुल 39,40,72,142 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वे कोरोना पर एक श्वेतपत्र (व्हाइट पेपर) जारी करेंगे.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.23 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.72 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 98.65 रु. प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.83 रु. प्रति लीटर है.
विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर अफगानिस्तान में यूनाइटेड नेशन असिस्टेंस मिशन पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को आज संबोधित करेंगे.
भारत में COVID 19 के 42,640 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,77,861 हुई. 1,167 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,89,302 हो गई है. 81,839 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,89,26,038 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,62,521 है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 91 दिनों बाद कोरोना के नए मामले 50,000 से कम रिपोर्ट हुईं हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.49% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.56% है.
पंजाब कांग्रेस में तनातनी के बाद आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह राज्यसभा में तीन सदस्यीय AICC पैनल से मिलेंगे. बैठक संसद में LoP मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में होगी.
विपक्षी दलों की बैठक के लिए शरद पवार के दिल्ली स्थित घर पर टीएमसी नेता यशवंत सिन्हा, आरएलडी नेता जयंत चौधरी, गीतकार जावेद अख्तर, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला पहुंचे.
कोरोना वैक्सीन मेकर फाइजर के सीईओ अलबर्ट बूर्ला ने कहा है कि फाइजर वैक्सीन को भारत में मंजूरी आखिरी चरण में है. कंपनी को उम्मीद है कि वो जल्द ही भारत सरकार से करार को अंतिम रूप दे देंगे. पिछले कई दिनों से फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर भारत में अपनी COVID-19 वैक्सीन के लिए 'जल्द मंजूरी' की मांग के साथ सरकार से बात कर रही है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 134 नए मामले, 467 रिकवरी और 8 मौतें रिपोर्ट हुई हैं.
आज भारत बायोटेक की WHO के साथ बैठक है, जिसमें कोवैक्सीन को मान्यता देने को लेकर फैसला आ सकता है. बता दें कि इससे पहले भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन- कोवैक्सिन (Covaxin) का फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल का डेटा सरकारी पैनल को सौंप दिया है. जिसे लेकर पिछले दिनों लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. जिसके बाद अब बताया गया है कि सबजेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) को सौंपे गए इस डेटा में तीसरे फेज के ट्रायल में कोवैक्सिन 77.8 फीसदी कारगर पाई गई है.
भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 19,01,056 सैंपल टेस्ट किए गए. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक अबतक कुल 39,59,73,198 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के 50,848 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1358 संक्रमितों की जान चली गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट बढ़कर 96.56 फीसदी हो गया है. दैनिक सकारात्मकता दर 2.67% है.
भारत में अबतक कोरोनवायरस डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 मामले सामने आए हैं. सरकारी सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि ज्यादातर मामले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु के हैं.
दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें पार्टी मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा, ''मैं नहीं मानता कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कोई संघर्ष है. यह चिंतन कई मुद्दों को लेकर चल रहा है.'' उन्होंने कहा, ''पंजाब की अंतरआत्मा को जो सबसे बड़े शूल की तरह चुभ रहा है वो मसला है गुरुग्रंथ साहब को चिथड़े-चिथड़े करके फाड़े जाने का और निहत्थे अनुयायियों पर गोली चलाकर उनका कत्ल किया जाना. उनके कातिल आज पंजाब में घूम रहे हैं. ये कांग्रेस को और पंजाब को विचलित कर रहा है.''
पाकिस्तान: लाहौर के जोहर टाउन स्थित एक घर के बाहर हुए धमाके में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और 17 अन्य घायल हुए हैं. ARY न्यूज ने इस बात की जानकारी दी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत बोले, ''हमने नवजोत सिंह सिद्धू के मुद्दों का संज्ञान लिया है, बाकी मामला संगठन से संबंधित है. संगठनात्मक राजनीतिक सवालों के लिए समिति ने रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी है. 8-10 जुलाई तक कांग्रेस अध्यक्ष का निर्णय आ जाएगा.''
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रदेश की 31000 से अधिक यूनिट को आज 2500 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरण कार्यक्रम से जोड़ा गया है. हमारा प्रयास होना चाहिए कि 75 जनपद हैं तो कम से कम 75 लोन मेले अगले एक महीने में प्रदेश में आयोजित हों.''
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में टीम इंडिया की हालत पतली दिख रही है.टीम ने सिर्फ 72 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के छठें दिन भारत कमजोर स्थिति में दिख रहा है. शुरुआती कुछ ओवर्स में ही भारत का मिडिल ऑर्डर ध्वस्त हो गया. कप्तान कोहली, उपकप्तान रहाने और पुजारा तीनों का विकेट गिर गया है. भारत ने अब तक 98 रनों की लीड बना ली है और क्रीज पर पंत और जडेजा हैं.
देश के ज्यादातर राज्यो में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है लेकिन झारखंड ने 1 जुलाई तक राज्य में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाए रखने का फैसला किया है.
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 258 नए कोरोना वायरस मामले मिले हैं, वहीं 234 लोगों की रिकवरी और 5 लोगों की मौतें हुई हैं.
कुल मामले- 2,01,049
सक्रिय मामले- 2,287
कुल मुत्यु- 3,445
कुल रिकवरी- 1,95,289
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)